ये 5 मोबाइल Apps बताएगी आपके एरिया का Pollution लेवल
ये 5 मोबाइल Apps बताएगी आपके एरिया का Pollution लेवल
Share:

बढ़ते पॉल्युशन से से अधिकतर लोगों को दिक्कत होती है जिससे कई परेशानी का सामना करना पड़ता है। जैसे बात दिल्ली की ही कर लीजिये जहाँ ये प्रदूषण कम होने का नाम ही नही ले रहा है। वहां के लोग इससे बचने के लिए अलग अलह तरह के प्रयास कर रहे हैं। बहुत से लोग मर भी चुके हैं। लेकिन इसी बिच हम आपके लिए लेकर आये है एक ऐसा एप जो आपको बताएगा पॉल्युशन का लेवल। आइये बताते हैं।

* Shelli - ये एप डाउनलोड करने के बाद ये आपसे आपकी लोकेशन और एरिया पूछेगी उसके हिसाब से वो आपको बतायेगी कि घर में कौनसा प्लांट लाना है जिससे आपके घर का पॉल्युशन कम होगा।

* SAFAR - ये एप आपको दिल्ली, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, कोलकाता और चेन्नई के पॉल्यूशन के बारे में बताएगी।

* Plumes Air Report - ये ऐप एंड्राइड और IOS के लिए उपलब्ध है। इससे आप रियल टाइम पॉल्युशन के बारे में बताएगी। ऐप आपको ये भी बताएगा कि कब घर से निकले ताकि आप इस प्रदुषण से बच सके।

* Air Quality India - ये देश के सभी शहरों के पॉल्युशन की समस्या बताएगा जिससे आप दूसरे शहरों से कंपेयर कर सकते हैं।

* “Hawa Badlo,” or “Change the Air,” - ये दो ऐप हैं ,जिनसे आप अपने आसपास के पॉल्यूशन के बारे में जान सकते हैं। यहाँ लोग पॉल्युशन की तस्वीरें खिंच कर इस ऐप पर अपलोड कर सकते हैं। वहीँ दूसरी ऐप के ज़रिये पॉल्यूशन फैलाने वाले के खिलाफ कार्यवाही कर सकते हैं।

व्हाट्सऐप आईफोन वर्ज़न में आया नया फ़ीचर

गूगल प्ले स्टोर पर आया माइक्रोसॉफ्ट का यह एप

IOS के अपडेट में देख सकोगे नए इमोजी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -