इन साइको-क्राइम थ्रिलर उपन्यासों को पढ़कर काँप उठेगी आपकी रूह
इन साइको-क्राइम थ्रिलर उपन्यासों को पढ़कर काँप उठेगी आपकी रूह
Share:

उपन्यास साहित्य का एक ऐसा हिस्सा है जो पाठक और लेखक को मदहोश कर देता है. उपन्यासकार एक अच्छी किताब लिखने के लिए अपनी सारी ज़िंदगी उसमें झोंक देते हैं. ऐसे ही कुछ उपन्यासों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जिन्हें पढ़कर आप अगर किताबों के प्रेमी भी नहीं तो हो जाएंगे. इन किताबों को पढ़कर आपकी रूह काँप उठेगी. 

1.बिफोर आई गो टू स्लीप – एस जे वाटसन

यह उपन्यास एस.जे. वाटसन ने लिखा है. यह काफी दिचलस्प उपन्यास है जिसमें एमनीशिया की पेशेंट क्रिस्टीन लुकास को साइकोलोजिकल दिक्कत होती है और हर चीज को थोड़ी देर बाद भूल जाती हैं. जो उसे अपनी सच्चाई जानने से रोकता है. आगे क्रिस्टीन लुकास की ज़िंदगी में कई घटनएं घटती है जो कि आपको किताब को आगे पढ़ने के लिए मजबूर कर देंगी. 

2. डैमेज- जोसेफिन हार्ट

जोसेफिन की ये कहानी बहुत ही दिलचस्प है. ये एक आदमी की कहानी है जो अपने ही बेटे की मंगेतर के प्यार में पड़ जाता है. इस किताब कि हर लाइन को कहानी से रूबरू कराएगी.

3. हार्टसिक- चेल्सिया केन

यह एक क्राइम साइको  थ्रिलर नोबेल है. जिसे आप पढ़कर हैरान रह जाएंगे कि एक महिला सीरियल किलर हो सकती है. 

4. शार्प ऑब्जेक्ट- गिलियन फ्लीन


एक बच्ची की मौत का सस्पेंस इस उपन्याय में आपको आखिरी तक पढ़ने के लिए मजबूर देगा. जिसमें एक पत्रकार इस मामले की इन्वेस्टीगेशन कर रहा होता है.  


5. मोर्टल मेमोरी – थॉमस एच कुक

मर्डर मिस्ट्री वाला यह उपन्यास आपको इसके कुछ पेज पढ़ने के लिए मजबूर कर देगा. इस उपन्यास में स्टीवन फारिस नाम का एक बच्चा जो बचपन में ही अपनी माँ और बहन को खो देता है. फारिस जब बड़ा होता है तो उसे पता चलता है की उसकी मां और बहन का हत्यारा उसका बाप है.

भारतीयों को दुश्मन नहीं बल्कि यह समझते हैं पाकिस्तानी

अद्भुत जीभ से बनाया गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड

बेटी ने कराया पिता को स्तनपान..!

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -