कॉम्पिटिटिव एग्जाम में आ सकते है कंप्यूटर के यह प्रश्न
कॉम्पिटिटिव एग्जाम में आ सकते है कंप्यूटर के यह प्रश्न
Share:

नई दिल्ली: कंप्यूटर से संबंधित कुछ ऐसे प्रश्नो के बारे में बताने जा रहे है जो आपको करेंगे प्रतियोगी परीक्षा में मदद.

1- सूचना राजपथ किसे कहा जाता है?
उत्तर – सूचना राजपथ इन्टरनेट को कहा जाता है.

2- एसेम्बली लैंग्वेज क्या है?
उत्तर – एसेम्बली लैंग्वेज एक लो–लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है.

3- भारत में विकसित परम कंप्यूटर का विकास किस संस्था द्वारा किया गया था?
उत्तर – भारत में विकसित परम कंप्यूटर का विकास C-ADC  संस्था द्वारा किया गया था.

4- सर्वाधिक तेज गति वाला प्रिंटर कौन-सा है?
उत्तर – सर्वाधिक तेज गति वाला प्रिंटर लेज़र प्रिंटर (Laser Printer) है.

5- कंप्यूटर की भाषा में एक मेगाबाइट में कितने बाईट होते है?
उत्तर – कंप्यूटर की भाषा में एक मेगाबाइट 10,48,576 बाईट होते है.

6- ग्राफ़िक इमेज को कंप्यूटर में किसकी सहायता से इनपुट करते है?
उत्तर – ग्राफ़िक इमेज को कंप्यूटर में स्कैनर की सहायता से इनपुट करते है.

7- माउस की क्रिया है?
उत्तर – माउस की क्रिया ड्रैग है.

8- कंप्यूटर का दिमाग किसे कहा जाता है?
उत्तर – कंप्यूटर का दिमाग सी.पी.यू को कहा जाता है.

9- कंप्यूटर में डिस्क (Disk) कहाँ रखी जाती है?
उत्तर – कंप्यूटर में डिस्क (Disk) डिस्कड्राइव में रखी जाती है.

10- विंडोज विस्टा के बाद कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम आया है?
उत्तर – विंडोज विस्टा के बाद विंडोज-7 ऑपरेटिंग सिस्टम आया है.

11- विंडोज 7 (Window 7) में F5 का क्या कार्य है?
उत्तर – विंडोज 7 में F5 का कार्य Refresh करने का है.

12- हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइल कहाँ भेजी जाती है?
उत्तर – हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइल रिसाइकिल बिन में भेजी जाती है.

13- कंप्यूटर की आवाज को सुनने या रिकॉर्ड करने के लिए किस कार्ड का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर – कंप्यूटर की आवाज को सुनने या रिकॉर्ड करने के लिए साउंड  कार्ड का प्रयोग किया जाता है.

14 – वेबसाइट का मुख्य पेज क्या कहलाता है?
उत्तर – वेबसाइट का मुख्य पेज होम पेज कहलाता है.

15- भारत का पहला कम्प्यूटरीकृत डाकघर कौनसा है ?
उत्तर – भारत का पहला कम्प्यूटरीकृत डाकघर पार्लिआमेंट्री स्ट्रीट पोस्ट ऑफिस है.

16- भारत की किस राजनैतिक पार्टी ने सबसे पहले इंटरनेट पर अपनी वेबसाइट बनाई?
उत्तर – भारत की ‘भारतीय जनता पार्टी’ ने सबसे पहले इंटरनेट पर अपनी वेबसाइट बनाई.

17- WWW (वर्ल्ड वाइड वेब ) की नीव किसने रखी?
उत्तर –  WWW (वर्ल्ड वाइड वेब ) की नीव टिम बर्नर्स ली ने रखी.

18- बाइनरी नंबर सिस्टम में कितनी संख्याए प्रयोग की जाती हैं?
उत्तर – बाइनरी नंबर सिस्टम में 2 संख्याए प्रयोग की जाती हैं.

19- कम्प्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – कम्प्यूटर साक्षरता दिवस 2 दिसंबर को बनाया जाता है.

20- विंडो (Window) की व्यवस्था एवं अन्य सूचनाओं को स्टोर करते हुए कंप्यूटर को पुनः प्रारम्भ करने वाला विकल्प है?
उत्तर – विंडो (Window) की व्यवस्था एवं अन्य सूचनाओं को स्टोर करते हुए कंप्यूटर को पुनः प्रारम्भ करने वाला विकल्प रीस्टार्ट (Restart) है.
 

जेटली ने GST फाइंडर ऐप लॉन्च किया

तर्क शक्ति के कुछ ऐसे प्रश्न जो अक्सर किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाते है

जानिए क्या कहता है आज 8 जुलाई का इतिहास

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -