केमिस्ट्री के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में
केमिस्ट्री के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में
Share:

रसायन शास्त्र विज्ञान क्षेत्र का एक भाग है. रसायन शास्त्र विज्ञान की वह शाखा है जिसमें पदार्थों के संघटन, संरचना, गुणों और रासायनिक प्रतिक्रिया के दौरान इनमें हुए परिवर्तनों का अध्ययन किया जाता है. साफ शब्दों में कहा जाए तो रसायन शास्त्र रासायनिक शास्त्रों का वैज्ञानिक अध्ययन है. हम आपको रसायन शास्त्र से जुड़ी अन्य जानकारी प्रदान कर रहे है. जिससे आप रसायन शास्त्र के बारे में और अधिक जान सकेंगे. साथ ही रसायन शास्त्र के यह प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी मदद करेंगे.

1. जो लवण अम्लीय हाइड्रोजन परमाणु या हाइड्रॉक्सिल आयन से मुक्त रहते हैं, कहलाते हैं ?

(A) सामान्य लवण
(B) मिश्रित लवण
(C) अम्ल लवण
(D) भास्मिक लवण

2. हाइड्रोजन सभी अम्लों का एक आवश्यक अवयव है, यह सर्वप्रथम किसने कहा था ?

(A) ब्रॉन्सटेड
(B) लॉरी
(C) डेवी
(D) इनमें से कोई नहीं

3. भस्मों का स्वाद होता है ?

(A) मीठा
(B) स्वादहीन
(C) खट्टा
(D) खारा

4. नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है ?

(A) क्षार
(B) भस्म
(C) अम्ल
(D) लवण

5. आधुनिक आवर्त नियम के प्रवर्तक हैं ?

(A) मोसले
(B) एवोगाड्रो
(C) डाल्टन
(D) मेंडेलीफ

6. सबसे अधिक विद्युत् ऋणात्मक तत्व है ?

(A) सोडियम
(B) लिथियम
(C) क्लोरीन
(D) फ्लोरिन

7. पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला धातु तत्व है ?

(A) सिलिकन
(B) लोहा
(C) ऑक्सीजन
(D) एलुमिनियम

8. प्रत्येक आवर्त का अन्तिम सदस्य होता है ?

(A) एक हैलोजन
(B) एक धातु
(C) एक निष्क्रिय गैस
(D) एक उपधातु

9. प्रत्येक आवर्त का प्रथम सदस्य होता है ?

(A) एक अक्रिय गैस
(B) एक क्षार धातु
(C) एक उपधातु
(D) एक हैलोजन

10. चूना-पत्थर का रासायनिक नाम है ?

(A) कैल्सियम क्लोराइड
(B) कैल्सियम सल्फेट
(C) कैल्सियम ऑक्साइड
(D) कैल्सियम कार्बोनेट

ये भी पढ़े-

न शिक्षक, न चार दीवारी, तो कैसे होगा छात्रो का भविष्य उज्जवल?

सरकारी नौकरी चाहते है तो, न करे ये गलतियां

इतिहास से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -