इन टोटकों को अपना कर घर में ला सकते हैं शुख समृद्धि
इन टोटकों को अपना कर घर में ला सकते हैं शुख समृद्धि
Share:

दुर्भाग्य दूर हो
जीवन में कई बार ऐसी उलझनपूर्ण समस्याएँ आ खड़ी होती हैं, जिनका समाधान तर्क -वितर्क बुद्धि या युक्ति से सम्भव नहीं हो पाता । ऐसे में समस्याग्रस्त व्यक्ति की स्थिति विंâकत्र्तव्य-विमूढ़ जैसी हो जाती है । इस तरह की परिस्थिति उपस्थित होने पर यह प्रयोग करके समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है । शनिवार की शाम को बरगद के वृक्ष का एक साफ-स्वच्छ पत्ता तोड़ लें । उस पत्ते पर रोली से अपनी समस्या लिख दें । इसके बाद कच्चे सूत का लाल धागा या कलावा अपने सिर से पाँव तक का नाप लें और उससे बरगद के पत्ते को लपेटकर बहते पानी में प्रवाहित कर दें । यह प्रयोग सात शनिवार तक लगातार करें 

प्रेत-बाधा से मुक्ति के लिए टोटका
शनिवार या मंगलवार के दिन संध्याकाल में जब दोनों वक्त मिल रहे हों, तब एक लाल कपड़े में थोड़ा-सा सिंदूर, ताँबे का पैसा और काले तिल रखकर पोटली बना लें । इस पोटली को प्रेत-ग्रस्त रोेगी या जिस पर आपको संदेह हो की इसे वायव्य बाधा है के ऊपर सात बार घुमाकर किसी रेलवे लाइन अथवा सड़क के पार फेंककर पीछे मुड़कर देखे बिना लौट आवें । जाते समय रास्ते में किसी से बात न करें । इस टोटके से प्रेत- बाधा से मुक्ति की सम्भावना बनती है ।...

भाग्य वर्धक उपाय
१. जब आर कहीं बाहर से आ रहे हों तो घर में कभी खाली हाथ अंदर न घुसें। कुछ न हो हाथ में तो कम से कम कोई पत्ता ही हाथ में रख लें। 
२. कहते हैं चीटियों को यदि आटे में शक्कर मिलाकर आज उन्हें खिलाते हैं तो यह आपके भाग्य का दरवाजा खोलने का काम करता है। यह उपाय लगातार करें तो फर्क दिखने लगेगा।
३. सुबह उठते ही अपनी हथेलियों को देखें और फिर इस मंत्र का जाप करें-

कराग्रे वसते लक्ष्मी करमध्ये सरस्वती ।
करमूले तू गोविन्दः प्रभाते करदर्शनम ॥

इसके बाद अपने हाथों को चेहरे पर फेर लें। कहा जाता है कि हथेली के अग्र भाग में मां लक्ष्मी वास करती हैं और मध्य भाग में मां सरस्वती। हाथ के मूल भाग (मणि बंध) में भगवान विष्णु का स्थान होता है, इसलिए रोज सुबह उठते ही हथेली को देखने से आपका भाग्य चमक उठता है।

४. मंगलवार के रोज एक काला धागा लेकर हनुमान मंदिर जाएं। वहां भगवान को याद करते हुए उस धागे में 9 गांठ बांध दें और फिर भगवान के चरणों से सिंदूर लेकर उस धागे में लगा दें। अब इस धागे को या तो घर के दरवाजे पर कहीं टांग दें या फिर इसे ऐसी जगह रखें जहां आप पैसे रखते हों।

५. किस्मत दूर भाग रही हो तो रोटी आपकी मदद कर सकती है। आप जब भी रोटी बनाएं तो पहली रोटी को अलग निकाल कर रखें। इसे कुल चार हिस्सों में बराबर बांट लें। इन चारों हिस्से पर कुछ मीठा चाहे खीर, शक्कर या गुड़ आदि रखें। इस रोटी का पहला हिस्सा गाय को, दूसरा हिस्सा काले कुत्ते को, तीसरा कौअे को और चौथे हिस्से को किसी चौराहे पर रख दें। ऐसा लगातार करने से आपको फर्क नजर आने लगेगा।
कहते हैं यदि रोज पीपल के पेड़ में जल चढ़ाएं तो विष्णु भगवान प्रसन्न होते हैं और आपको मनवांछित फल भी देते हैं।

६. यदि आपके आस-पास कोई तालाब या झील हो तो आप वहां रोजाना जाकर आटे की गोली बनाकर मछलियों को दें। ऐसा करना बंद किस्मत को खोल देता है।  

घर की महिलाओं में अनबन
अगर आपके परिवार में स्त्री वर्ग में परस्पर तनाव या विवाद की वजह से क्लेश उत्पन्न हो रहा हो तो ध्यान रहे की सभी महिला सदस्य कभी लाल वस्त्र एक साथ नहीं पहने और हो शके तो उन महिलाओ से कहे की वो माँ दुर्गा का पूजन अवश्य करे|

धन आगमन के लिए टोटका
एक हंडियां में सवा किलो हरी साबुत मूंग या मूंगी, दूसरी में सवा किलो डलि वाला नमक भर दें। यह दो हंडियां घर में कहीं रख दें। यह क्रिया बुधवार को करें। घर में धन आने की संभावना बनती है |

व्यवसाय बाधा से मुक्ति हेतु 
यदि कारोबार में हानि हो रही हो अथवा ग्राहकों का आना कम हो गया हो, तो समझें कि किसी ने आपके कारोबार को बांध दिया है। इस बाधा से मुक्ति के लिए दुकान या कारखाने के पूजन स्थल में शुक्ल पक्ष के शुक्रवार को अमृत सिद्ध या सिद्ध योग में श्री धनदा यंत्र स्थापित करें। फिर नियमित रूप से केवल धूप देकर उनके दर्शन करें, कारोबार में लाभ होने लगेगा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -