ये है कम बजट की 5 सबसे तेज चलने वाली कारें
ये है कम बजट की 5 सबसे तेज चलने वाली कारें
Share:

हर किसी की इच्छा होती है कि उसके पास ज्यादा पावर और हाई स्पीड वाली कार हो. लेकिन बजट की वजह से लोगो का ये सपना पूरा नहीं होता है. लेकिन आज हम आपको ऐसी 5 कारों के बारे में बताने जा रहे है जिनकी कीमत 10 लाख रूपये तक है. जो कि आपके बजट के आसपास तक आती है. इन बजट कारों में भी आप हाई स्पीड का मजा ले सकते है. ये कारें बेहद कम समय में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ने की क्षमता रखती है.

आइये जानते है ऐसी ही 5 कारों के बारे में जो देती है सुपर स्पीड-

1 फोर्ड फिगो-

इस कार की कीमत 5 .68 लाख से 7 .62 लाख रूपये है जो कि एक्स शोरूम की कीमत है. इसमें इंजन 1 .5 TDCi पावर का लगा है. इसकी स्पीड 9 .72 सेकंड में 0 से 100 kmph की है.

2 पोलो जीटी TSI/TDI -

इसकी कीमत 9 .23 लाख रूपये है, यह भारत की दूसरी सबसे तेजी से चलने वाली कार है ये स्पीड के मामले में सिर्फ 9 .7 सेकंड में ही 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है.

3 हुंडई आई20 एलिट (डीजल)-

इस कार की कीमत 6 .60 लाख से 8 .9 लाख रपये है, इसकी स्पीड 11 .94 सेकंड में 0 से 100 kmph है.

4 होंडा जैज डीजल-

इसकी कीमत 7 .23 लाख से 9 .19 लाख रूपये है, वहीं इसकी स्पीड 11 .31 सेकंड में 0 से 100 kmph है.

5 फिएट अबार्थ पुंटो-

इस कार की कीमत 9 .96 लाख से 10 .31 लाख रूपये है. इसकी स्पीड 8 .8 सेकंड में 0 से 100 kmph है.

आखिर क्यों मारुती 800 बनी देश की पहली पसंद?

सिर्फ पांच हजार रूपये की EMI पर खरीद सकते है ये 6 कार

डैटसन जल्द लॉन्च करेगी रेडीगो का 1.0 लीटर मॉडल एएमटी वेरिएंट के लिए करना होगा इंतज़ार

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -