ये है कम कीमत के शानदार लैपटॉप्‍स
ये है कम कीमत के शानदार लैपटॉप्‍स
Share:

डेक्सटॉप अब दिन प दिन चलन से बहार होते जा रहे है अब इन्हें आम तौर पर ऑफिसों में ही देखा जाता है इसका मुख्य कारण लैपटॉप का बढता बाज़ार है आइये आज कम कीमत में आने वाले कुछ लैपटॉप्‍स  के बारे में बात करते है.

लेनवो Miix 3-1030

लेनवो का यह Miix 3 लैपटॉप टू-इन-वन उत्‍पाद है. इसकी बॉडी एलुमिनियम से बनाई गई है  इस लैपटॉप्‍स की स्‍क्रीन फुल HD है. इस लैपटॉप की सबसे खास बात यह है कि इसमें कीबोर्ड को अलग किया जा सकता है, जिससे यह एक टैबलेट की तरह बन जाएगा.Miix 3 का वेबकैम काफी अच्‍छा है.जो वीडियो कॉल करने के अच्‍छा रहेगा.

लेनवो Miix 3-1030 एक नज़र में

* इसमें यूएसबी 2.0 पोर्ट दिया गया है।

* इसकी स्‍क्रीन 10.1-इंच है 

*1.3 गीगाहर्ट्स का इंटेल एटम क्‍वाडकोर प्रोसेसर,

*इसमें 2जीबी रैम दी गई है

*32जीबी की फ्लैश मेमोरी,

*माइक्रोएसडी कार्ड के लिए स्‍लॉट, 2 मेगापिक्‍सल का वेबकैम, वाइ-फाई, ब्‍लूटूथ, माइक्रो एचडीएमआई 

इसमें 6800एमएएच की दमदार बैटरी दी गई  है.

माइक्रोमैक्‍स कैनवास लैपटॉप

यह लैपटॉप, टैबलेट की तरह भी उपयोग किया जा सकता है इसमें मेटलिक फिनिशयह का बेहतरीन लुक दिया गया है. एक मैग्‍नेटिक डॉक की वजह से कीबोर्ड से जुड़ा रहता है. जिसे जरूरत पड़ने पर अलग किया जा सकता है. इसमें स्‍क्रीन 10.1-इंच की स्क्रीन दी गई  है.एक बार फुल चार्ज करने पर इसकी बैटरी 6.5 घंटे तक चलेगी.

माइक्रोमैक्‍स कैनवास लैपटॉप एक नज़र में

*इसमें 1.3गीगाहर्ट्स का इंटेल एटम क्‍वाडकोर प्रोसेसर लगाया गया है.

*इसमें रैम 2 जीबी है तथा 32 जीबी की फ्लैश मेमोरी है. माइक्रोएसडी कार्ड से इसमें एडिशनल स्‍टोरेज कार्ड लगाया जा सकता है।

*इसमें 2 मेगापिक्‍सल का फ्रंट तथा रियर कैमरा है.

*कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाइ-फाई, 3जी, ब्‍लूटूथ, यूएसबी 2.0 दिया गया है.

*इसमें 7700एमएएच दमदार बैटरी लगाईं गई है है.

जोलो क्रोमबुक

इस लैपटॉप का कीबोर्ड काफी अच्‍छा है तथा यह क्‍लाउड बेस्ड ऐप्‍स को उपयोग करने की सुविधा भी देता है. इसका इंटरनल स्‍टोरेज 16जीबी तथा एक्‍स्‍ट्रा स्‍टोरेज के लिए इसमें माइक्रोएसडी कार्ड भी लगा सकते हैं.जोलो लैपटॉप एवीआई, एमओवी, एमपी4, एमपी3, एमकेवी, ओजीजी तथा डब्‍ल्‍यूएवी फाइल्‍स को भी सपोर्ट करता है.

एक नज़र में

*इसकी स्‍क्रनी 11.6-इंच की है.

*प्रोसेसर 1.8 गीगाहर्ट्स रॉकचिप आरके3288 क्‍वाडकोर है.

*रैम 2जीबी तथा फ्लैश 16 जीबी है. 

*वेबकैम एक मेगापिक्‍सल का है

*बैटरी 4200एमएएच की है

*यह लैपटॉप क्रोम ऑपरेटिंग सिस्‍टम के साथ आता है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -