विज्ञान के ये प्रश्नोत्तर आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में
विज्ञान के ये प्रश्नोत्तर आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में
Share:

किसी भी विषय के क्रमबद्ध अध्ययन को विज्ञान कहा जाता है. आज हर क्षेत्र में विज्ञान सर्वोत्तम है. विज्ञान आज मानव जाति के लिए वरदान के रूप में है. विज्ञान ने मानव के हर छोटे-बड़े कार्य को बहुत आसान बना दिया है. हम हमारे लेख में आपको जानकारी दे रहे है. विज्ञान संबंधित कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जिनसे आप विज्ञान को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर जो छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है, वे प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.

1. सबसे बड़ी आँखें किस स्तनधारी प्राणी की
होती है? --- हिरण

2. आज कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) के उत्सर्जन
में सर्वाधिक योगदान करने वाला देश है? ---
संयुक्त राज्य अमेरिका

3. निम्नलिखित में से किस उद्योग में अभ्रक
कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त होता है? --- विद्युत

4. विद्युत प्रेस का आविष्कार किसने किया
था? --- हेनरी शीले ने

5. प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पक जाता है,
क्योंकि? --- प्रेशर कुकर के अन्दर दाब अधिक
होता है

6. दाब बढ़ाने पर जल का क्वथनांक? --- बढ़ता है

7. 'प्रत्येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा
में एक प्रतिक्रिया होती है.' यह न्यूटन का ---
तीसरा नियम है

8. ताँबा (कॉपर) का शत्रु तत्त्व है? --- गंधक

9. उगते व डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत होता है,
क्योंकि? --- लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम
होता है.

10. रेडियोऐक्टिवता की खोज किसने की
थी? --- हेनरी बेकरल ने

ये भी पढ़ें-

जारी हुआ UPSC NDA-1 परीक्षा परिणाम, यहां जाने उत्तीर्ण उम्मीदवार

CAT परीक्षा कल इन चीजो को साथ ले जाने पर मनाही

झारखण्ड SSC में निकली 1540 पदों पर भर्ती ऐसे करे आवेदन

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -