नवंबर में होगी थेरेसा-मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता
नवंबर में होगी थेरेसा-मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता
Share:

नई दिल्ली : ब्रिटेन (यूनाइडेट किंगडम) की प्रधानमंत्री थेरेसा आगामी 6-8 नवंबर तक अपने व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के साथ भारत दौरे पर रहेंगी. इस दौरान वह पीएम मोदी से मुलाकात करेंगी. जहाँ वे द्विपक्षीय वार्ता के दौरान दोनों देशों के नेता भारत-यूके स्ट्रैटजिक साझेदारी पर चर्चा करेंगे.

गौरतलब है कि ब्रिटिश पीएम थेरेसा का यूरोप के बाहर यह पहला द्विपक्षीय दौरा है. अपने इस दौरे पर थेरेसा भारत-ब्रिटेन के रिश्तों को और मजबूत बनाने का पूरा प्रयास करेंगी. दोनों देशों के बीच अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए ज्वाइंट इकोनॉमिक एंड ट्रेड कमिटी की बैठक भी होगी. ख़ास बात यह है कि थेरेसा, मोदी के साथ इंडो-यूके टेक समिट का उद्घाटन करेंगी.

उल्लेखनीय है कि इस इंडो-यूके टेक सम्मेलन से दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ाने के साथ ही टेक्नोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप, इनोवेशन, डिजाइन और हायर एजुकेशन के क्षेत्र में काफी फायदेमंद साबित होगी. बता दें कि गत वर्ष नवंबर में पीएम मोदी के यूके दौरे पर जाने के दौरान इस समिट को लेकर सहमति दी थी.

मोदी का जैकेट छाया, ब्रिक्स बॉस को भाया

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -