style="text-align: justify;">स्मार्टफोन कंपनी आसुस ने आज नई दिल्ली में हुए एक इवेंट में आज भारतीय मार्किट में दुनिया का पहला 4GB रैम वाला फोन लॉन्च कर दिया है. जेनफोन 2 नाम के इस स्मार्टफोन में पावरफुल प्रोसेसर लगा हुआ है. इस फ़ोन को फ्लिपकार्ट या रिटेल स्टोर्स से ख़रीदा जा सकता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी 4GB रैम है, जो दुनिया में पहली बार किसी स्मार्टफोन में दी है, इसके अलावा इस स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी है. यह 39 मिनट में लगभग 60 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा. यह फ़ोन 2GB रैम (LPDDR3) और 4GB रैम सहित 16GB, 32GB और 64GB इंटरनल मेमोरी वाले वेरिएंट्स उपलब्ध है. जानते है इस फ़ोन के फीचर्स के बारे में :-
* 2.3 GHz का इंटेल एटम Z3580 64 बिट प्रोसेसर
* 5.5 इंच डिस्प्ले स्क्रीन (1080*1920 पिक्सल)
* कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन
* 3000 mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी
* 13 MP रियर कैमरा ऑटो फोकस और डुअल कलर रियल टोन फ्लैश
* 5 MP फ्रंट कैमरा
* एंड्रॉइड लॉलीपॉप 5.0
* इक्रो सिम (डुअल GSM सिम), 3G, GPRS, EDGE, GPS/ A-GPS, ब्लूटूथ, वाई-फाई, यूएसबी, NFC और 4G
कीमत :-
* 2GB रैम और 16 GB मेमोरी- 12999 रुपए
* 2 GB रैम और 32GB मेमोरी- 14999 रुपए
* 4GB रैम और 32 GB मेमोरी- 19999 रुपए
* 4 GB रैम और 64 GB मेमोरी- 22999 रुपए