चाय के कप भी बताते है व्यक्ति का स्वभाव
चाय के कप भी बताते है व्यक्ति का स्वभाव
Share:

हमारे जीवन में कुछ छोटी-छोटी बातें होती है जिन पर हम ध्यान नहीं देते है किन्तु इनका हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है आज हम बात करते है चाय के विषय में, जो की बहुत ख़ास होती है. यदि हम किसी के घर पर जाते है तो वह हमारा स्वागत चाय से ही करता है. या फिर किसी प्रकार की कोई मीटिंग करना हो तो भी चाय का बहाना किया जाता है. किन्तु क्या आप जानते है? की चाय के कप के माध्यम से व्यक्ति के स्वभाव का भी पता लगाया जा सकता है. आज हम आपको बताते है की चाय का कप किस प्रकार से व्यक्ति के स्वभाव का पता बताता है.

साधारण और रंग बिरंगे कप 

साधारण कप – यदि आप किसी के घर जाते है और वह व्यक्ति साधारण कप का प्रयोग करता है तो इसका मतलब उस व्यक्ति को सादगी पसंद है और उसे किसी भी बात को स्पस्ट रूप से प्रस्तुत करना पसंद है.

रंगीन कप ­­– जो व्यक्ति अपने जीवन में हमेशा खुश रहते है और किसी भी बात को गंभीरता से नहीं लेते है उनके घरो में रंगीन कपों का इस्तमाल करते है.

गहरे रंग के कप और सेट का प्रयोग 

गहरे रंग – जिस व्यक्ति के घर गहरे रंग के कपों का इस्तमाल होता है वह व्यक्ति खुले विचार का होता है.

टी सेट – जो व्यक्ति अपने घरों में टी सेट का प्रयोग करते है वह व्यक्ति दिखावे में विशवास करते है.

अलग आकार और बड़े कपों का प्रयोग 

अलग प्रकार के कप – जिन व्यक्तियों के घर अलग आकार के कपों का इस्तमाल होता है उनका जीवन उत्सुकता से भरा होता है और वह अपने जीवन में रोमांच पसंद करते है.

बड़े कप – जो व्यक्ति अपने घरों में बड़े आकार के कपों का प्रयोग करते है वह व्यक्ति पारिवारिक होते है.
कप प्लेट और ग्लास का प्रयोग 

कप प्लेट – जिन व्यक्तियों के घर कप के साथ प्लेट का प्रयोग होता है वह व्यक्ति अपने संस्कार और परंपरा को अधिक महत्व देते है.

ग्लास – चाय के लिए ग्लास का इस्तमाल करने वाले व्यक्ति परिस्थिति से समझोता करने वाले होते है.

 

श्री गजानन महाराज के आज भी अद्भुत चमत्कार देखने को मिलते है

भगवान सूर्य को प्रसन्न करने का एक मात्र आसान तरीका

तो इस प्रकार से हुई थी माँ भद्र काली मंदिर की स्थापना

भगवान शनि शिंगणा के साथ होते हैं 9 ग्रहों के दर्शन

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -