May 14 2016 07:54 PM
मैंसफिल्ड: दुनिया की सबसे अधिक उम्र वाली बिल्ली ‘स्कूटर’ की 30 साल की आयु में मौत हो गई. स्यामीज कैट नस्ल की इस बिल्ली को गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स ने दुनिया की सबसे उम्रदराज जीवित बिल्ली बताया था|
फोर्थ वर्थ स्टार टेलीग्राम अखबार की खबर के अनुसार 26 मार्च को स्कूटर 30 साल की हुई थी. टेक्सास के मैंसफिल्ड में रहने वाले उसके मालिक गेल फ्लाइड ने कहा कि 8 अप्रैल को जब गिनीज ने उपाधि दी तब तक उसकी मौत हो चुकी थी|
मैंसफिल्ड के एक पशु चिकित्सक डाक्टर ट्रिसिया लैटीमर ने कहा कि स्कूटर ने इंसानों के 136 सालों जितना जीवन जिया. हालाँकि स्कूटर गिनीज बुक में शामिल सबसे उम्रदराज बिल्ली नही थी. यह ख़िताब टेक्सास की ही एक दूसरी बिल्ली के नाम है जो 38 साल तक जिन्दा रही थी|
हिंदी न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml
इंग्लिश न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml
फोटो - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml
© 2024 News Track Live - ALL RIGHTS RESERVED