रोड पर चलते हुए आप देखते होंगे की वाइट या येलो कलर की एक लाइन बनी हुई होती है। कहीं ये टुकड़ों में होती है तो कही सीधी एक सॉलिड लाइन बनी होती है जो किसी भी सड़क को दो हिस्से में बांटती है। उन्हें देख कर तो यही लगता है कि ये लाइन दोनों तरफ से आने वाली गाड़ियों के लिए होती है। तो जान लीजिये आप भी इसके बारे में।
* सफ़ेद सॉलिड लाइन - इसका मतलब यही है कि जिस लेन में आप चल रहे हैं उसी में चले।
* टूटी सफ़ेद लाइन - इसका मतलब है कि आप इसमें गाड़ी का रुख बदल सकते हैं।
* एक सॉलिड पीली लाइन - इसका मतलब ये है कि यहाँ आप गाड़ी को ओवरटेक तो कर सकते हैं लेकिन लाइन क्रॉस नही कर सकते।
* दो सॉलिड पीली लाइनें - इन दोनों लाइन को आप पर नही कर सकते हैं।
* टूटी पीली लाइनें - इसमें आप कॉशन के साथ लाइन पास कर सकते हैं।
* सॉलिड पीली लाइन के साथ टूटी पीली लाइन - अगर आप टूटी पीली लाइन की तरफ़ हैं तो आप ओवरटेक कर सकते हैं पर अगर आप सॉलिड पीली लाइन की तरफ़ हैं तो आप ऐसा नहीं कर सकते।
जगन्नाथ पूरी पहला ऐसा मंदिर है जहाँ भगवान अपनी मौसी के घर जाते हैं
भारत है दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा इंग्लिश बोलने वाला देश