क्षतिग्रस्त कुएं और बावड़ी को लेकर सख्त हुई सरकार, कैबिनेट की बैठक में हुए यह अहम फैसले
क्षतिग्रस्त कुएं और बावड़ी को लेकर सख्त हुई सरकार, कैबिनेट की बैठक में हुए यह अहम फैसले
Share:

भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कैबिनेट की बैठक हुई जिसमे कई अहम फैसले लिए गए। प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा तय किया गया है की बारिश और ओले से गेहू की फसल को नुकसान हुए गेहू को समर्थन मूल्य पर ही खरीदा जाएगा। बैठक में सीहोर जिले के बुधनी में मेडिकल कॉलेज खोलने की भी स्वीकृति दी गई।

प्रदेश में जहां पर भी कुएं तथा बावड़ियां क्षतिग्रस्त पाए जाते है तो उसके संबंधित के खिलाफ FIR कराने का फैसला भी बैठक में लिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा की प्रभारी मंत्री अपने जिलों में चेक करे कहां ओले गिरे है, जांच करें जो रिपोर्ट आएगी उसके बाद हम सिंगल क्लिक कर सभी जिलों में मुवाअजा राशि एक साथ डालेंगे। किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ मिलना चाहिए यह भी सुनिश्चित हो। प्रदेश में लाडली बहना योजना के तहत भी पंजीयन किया जा रहा है।

प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना के तहत अब तक लगभग 47 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन किये जा चुके है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बताया गया की प्रदेश में 1 अप्रैल से सभी आहाते बंद किये जा चुके है, कुल 2611 आहाते बंद किये गए है। वहीं ऐसी दुकाने जो धर्म स्थल या स्कूल के 100 मीटर के अंदर आती थी, ऐसी कुल 232 दुकाने हटाई गई है।

कैबिनेट के अहम निर्णय

  • प्रदेश में चमक विहीन और पतले पड़ चुके गेहूं समर्थन मूल्य के आधार पर ही खरीदे जाएंगे।
  • प्रदेश में कुओं और बावड़ी के क्षतिग्रस्त होने पर केस दर्ज किया जायेगा।
  • अंबेडकर जयंती के अवसर पर 16 अप्रैल को ग्वालियर में अंबेडकर महाकुंभ आयोजित किया जायेगा।
  • सीहोर के बुधनी में मेडिकल कॉलेज को कैबिनेट ने स्वीकृति दी।
  • प्रदेश में कुल 730 पीएम श्री विद्यालय खोले जाएंगे।

कमलनाथ का बड़ा बयान, कहा भगवा पर क्या भाजपा का पेटेंट है !

सिख समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की कमलनाथ से मुलाकात, कहा : हम कांग्रेस के साथ हैं

MBA चायवाला के खिलाफ थाने में हुई शिकायत, बंद हुए आउटलेट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -