The go app वॉकिंग के लिए देगा पैसे
The go app वॉकिंग के लिए देगा पैसे
Share:

मोटिवेशन का काम करने के लिए भी नया ऍप बनाया गया है. अब मोटिवेशन के लिए आपको ज्यादा एक्सरसाइज की जरूरत नही है. इस ऍप का नाम the go है. यह ऍप यूजर्स को पैसे भी देगा. यूजर्स को वॉकिंग के लिए पैसे मिलेंगे. इस ऍप को पहले जापान UK और केन्या में लॉन्च किया जायेगा. इन सभी देशो में पहले इस ऍप को टेस्ट किया जायेगा. 

आप जितने स्टेप्स चलते है यह ऍप उतने स्टेप्स वेरिफाई कर लेता है और BW अकाउंट में पैसे भेजता है. इस ऍप में 8KM के लिए यूजर को 1 BW दिए जायेंगे. यूजर्स इन पैसो को ऑनलाइन शॉपिंग में इस्तेमाल कर सकते है. अगर ऑनलाइन शॉपिंग में खर्च नही करना चाहते है तो कैश भी करा सकते है. 

यह ऍप एंड्रॉयड और IOS दोनों पर काम करेगा या किसी एक पर इस बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है. आपने जितना वॉक किया है उसे मापने के लिए यह ऍप पोजिशनिंग सिस्टम और वाईफाई का इस्तेमाल करता है.    

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -