OMG !! यह महिला पेड़ पर बैठ कर पढ़ती है नमाज
OMG !! यह महिला पेड़ पर बैठ कर पढ़ती है नमाज
Share:

आपने अक्सर सुना होगा की लोग घर पर बैठकर नमाज पढ़ते है या दरगाह में जाकर नमाज पढ़ते है लेकिन क्या अपने सुना है की कोई महिला पेड़ पर चढ़ कर नमाज पढ़ रही हो। दरअसल ऐसा हुआ है यूपी के जौनपुर में। जी हाँ यूपी के जौनपुर जिले का इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब घटना वायरल हो रही है इस घटना में एक महिला पेड़ पर चढ़कर नमाज पढ़ती है। और वहीं, पेड़ के नीचे लोगों की भीड़ भी जमा हो जाती है।

-बताया जा रहा है कि यह महिला आजमगढ़ जिले मेंहनगर थानाक्षेत्र के दौलतपुर गांव की रहने वाली है।

-बीते 1 मई को जौनपुर के केराकत क्षेत्र स्‍थित शेखजादा मोहल्ला निवासी नजीबुद्दीन खान की बेटी की शादी थी।

-महिला का नाम शबीना बानो है, जिसे बर्तन धुलने के लिए बुलाया गया था। -यहां आने के बाद नमाज का वक्त हुआ तो वह सीधे गांव निवासी चुन्नन खान के घर के पास स्थित नीम के पेड़ पर चढ़ नमाज पढऩे लगी। -लोगों ने देखा तो हैरत में पड़ गए। ये बात जैसी ही इलाके में फैली तो पेड़ के नीचे लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई।

पांचों वक्‍त की करती थी नमाज --

- शबीना पांचों वक्त की नमाज के लिए सरपट नीम के पेड़ पर चढ़ जाती और नमाज पढ़ नीचे उतर आती।

-प्रत्यक्षदर्शी सतीश चंद्र सेठ, नसीम अहमद, मंसूर शाह, जगदीश सेठ, रईस अहमद आदि ने बताया कि उसको नमाज पढ़ते अनगिनत बार देखा गया।

-पेड़ की पतली सी टहनी पर चढ़कर नमाज पढऩा अविश्वसनीय बात है।

-वहीं महिला गजाला खातून का कहना है कि वह पेड़ पर सोती भी थी।

-उसकी एक बच्ची की मौत हो चुकी है। पति से तलाक हो चुका है। उसका एक बेटा है, जो पति के साथ ही रहता है।

-उसकी एक बच्ची की मौत हो चुकी है। पति से तलाक हो चुका है। उसका एक बेटा है, जो पति के साथ ही रहता है।

लोग बना रहे है तरह तरह की बातें  --

-स्‍थानीय लोगों का यह भी कहना है कि नमाज अता करने के लिए कब पेड़ पर चढ़ती और उतरती है, यह किसी को पता नहीं है।

-गांव के लोगों की मानें तो यह किसी इंसान की हरकत नहीं है। हो सकता है उस पर जिन्‍न का साया हो।

आखिर कैसे रहती है वैश्याएँ, देखिए यहाँ तस्वीरें...

होटल के कमरे में पहुची लड़की, तभी बाथरूम से निकले माँ-बाप, और फिर....

यह लड़की एक दिन में होती है 50 बार उत्तेजित

टॉयलेट का मना करने पर लड़की चढ़ गई काउंटर पर, फिर किया यह गन्दा काम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -