'मेरे निकाह में आपको आने में दिक्कत होगी' लिखकर CM योगी को नुकुश फातमा ने भेजा न्योता
'मेरे निकाह में आपको आने में दिक्कत होगी' लिखकर CM योगी को नुकुश फातमा ने भेजा न्योता
Share:

प्रयागराज से एक ऐसी खबर आई है जिसे सुनने, पढ़ने के बाद आपको हैरानी होगी। जी दरअसल हाल ही में यहाँ एक होने वाली दुल्हन ने सीएम योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर अपने निकाह में आने का निमंत्रण भेजा है। इसी के साथ ही गंदगी हटवाने और सड़क बनाने की अपील की है। जी दरअसल दुल्हन का कहना है कि गंदगी की वजह से डेंगू का खतरा बढ़ा हुआ है। आपको बता दें कि जिस लड़की ने ट्वीट किया है उसका नाम नुकुश फातमा है। लड़की ने अपने ट्वीट में लिखा ''माननीय मुख्यमंत्री जी 7 दिसंबर को मेरी शादी है जिसमें आप सादर आमंत्रित हैं, कृप्या कर के मेरे मोहल्ले की सड़क बना दीजिए। जिसमें आपको और मेरे मेहमानों को आने में कोई असुविधा ना हो''। 'आपकी बेटी नुकुश'

सोशल मीडिया पर छाया ये वेडिंग कार्ड, देखने वालों की नहीं रूक रही हंसी

इसी के साथ नुकुश ने यह भी लिखा है कि पिछले कई सालों से उसके घर की तरफ आने वाली सड़क तकरीबन 200 मीटर ही बनी है। इसी के साथ ही यहां पर गोबर का ढेर लगा है इसी ढेर की वजह से मोहल्ले में बदबू और बीमारी होने का खतरा काफी बढ़ा हुआ है। ऐसा होने से शादी में आने वाले महमानों को यहां आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इसी के साथ ही डेंगू का डर भी सता रहा है।

क्या है पूरा मामला- जी दरअसल धूमनगंज इलाके के अबुबकरपुर के रहने वाले अता अफजल की बेटी का निकाह लखीमपुर खीरी में हो रहा है। बारात 7 दिसंबर को आनी है। यहाँ पर मेहमानों के लिए खाना और शादी का इंतजाम किया गया है। हालाँकि खाली पड़े ग्राउंड में ढेर सारी गंदगी और गोबर का इकट्ठा है और इसके चलते बदबू और मच्छर मंडराते रहा है। वहीं नुकुस के चाचा अफजल का कहना है 'कई बार शिकायतें की लेकिन समस्या का हल नहीं निकला। अब मजबूरन हमारी भतीजी ने योगी जी के टि्वटर हैंडल पर जाकर अपनी बात लिखते हुए उन्हें आमंत्रण दिया है। उम्मीद है कि प्रशासन इस पर ध्यान देगा।'

सॉलिड बॉडी बनाना चाहता था युवक, दुकानदार ने दे दिया घोड़े का इंजेक्शन और फिर...

महिला ने मारी चप्पल तो लेकर भाग निकला सांप, वीडियो हो रहा वायरल

चूहे खा गए 581 किलो गांजा, इस मामले को पढ़कर हैरान हो जाएंगे आप

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -