गाय का पूरा सम्मान हो -आजम खां
गाय का पूरा सम्मान हो -आजम खां
Share:

रामपुर : उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां हमेशा की तरह एक बार फिर गाय को लेकर चर्चा में आ गए है, शनिवार को आजम खा ने फिर गाय को लेकर बयान दिया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि देश में गाय के बेचने पर पाबंदी लगाई जनि चाहिए. आजम ने हिंदुओं को सलाह देते हुए कहा की वह गाय को बेचना बंद कर दें, तभी गोहत्या को काम किया जा सकता है. रामपुर में मिडिया से बात करते हुए आजम खां ने कहा कि बाबर के शासन काल में गाय के बेचने पर पाबंदी लगी हुई थी.

उन्होंने बताया कि बहादुर शाह जफर के दौर में तो गाय के बेचने पर सजा-ए-मौत दी जाती थी. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उनकी दिलो तमन्ना है की गाय को पूरा सम्मान दिया जाएं. उनका मानना है की यदि बेचने पर प्रतिबंध लग जाएं तो कटान खुद ब खुद ही बंद हो जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि हिंदू गाय बेचना बंद कर दें, तो गोहत्या पर रोक लगाई जा सकती है. हिंदुओं को सलाह देते हुए आजम ने कहा, "जिस गाय को आप मां का दर्जा देते हैं, वही जब दूध देना बंद कर देती है या बूढ़ी हो जाती है तो उसे बेच देते हैं. गाय को बेचने के बजाय उसकी रक्षा करें, सेवा करें और मरने के बाद उसे दफना दें. गोहत्या अपने आप बंद हो जाएगी."

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -