कौन-कौन खिलाड़ी की टीम में हुई वापसी और कौन टीम से बाहर, जानिए...
कौन-कौन खिलाड़ी की टीम में हुई वापसी और कौन टीम से बाहर, जानिए...
Share:

नई दिल्ली : हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए आज यानि कि सोमवार को भारतीय टीम में आने में सफल रहे हैं। वहीं ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को चोट लगने की वजह से 16 सदस्यीय टेस्ट टीम में वापसी नहीं कर सके। अश्विन को कानपुर में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच के दौरान चोट लगी थी। उनके स्थान पर हरभजन सिह को टीम में जगह मिली थी। 

एकदिवसीय टीम में श्रीनाथ अरविंद को उमेश यादव की जगह पर टीम में लिया गया है। एकदिवसीय सीरीज के बाकी बचे दो मैचों के लिए टीम का चयन किया गया है। पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में दक्षिण अफ्रीका 2-1 से आगे है। इससे पहले बोर्ड ने तीन मैचों के लिए टीम की घोषणा की थी। चौैथा एकदिवसीय मैच चेन्नई में 22 अक्टूबर और पांचवां 25 अक्टूबर को मुम्बई में खेला जाना है।

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 5 नवम्बर को मोहाली में होगी। इसके मैच मोहाली के अलावा बेंगलुरू, नागपुर और दिल्ली में खेले जाने हैं।

टेस्ट टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य राहाणे, रिद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, केएल राहुल, स्टुअर्ट बिन्नी, इशांत शर्मा भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, वरुण एरॉन, चेतेश्वर पुजारा, मुरली विजय, रविचंद्रन अश्विन।

भारत - महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, अजिंक्य रहाणे, एस. अरविंद, गुरकीरत सिंह मान, अंबाती रायडू, विराट कोहली, सुरेश रैना, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, अमित मिश्रा।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -