ताज़ महल को कोई गोद नहीं लेना चाहता
ताज़ महल को कोई गोद नहीं लेना चाहता
Share:

नई दिल्ली : कहने को तो आगरा का ताज़ महल विश्व विरासत में शामिल है , लेकिन पर्यटन मंत्रालय की 'एक विरासत गोद लो' (अडाप्ट ए हेरीटेज) योजना के तहत इस स्मारक को गोद लेने को कोई कंपनी तैयार नहीं है. यह जानकारी पर्यटन मंत्रालय द्वारा बुधवार को 14 स्मारकों की जारी सूची से पता चली.

उल्लेखनीय है कि विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर 'एक विरासत गोद लो' योजना की शुरुआत 27 सितंबर को राष्ट्रपति ने की थी. इसके बाद पर्यटन मंत्रालय ने निजी व सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों और कॉरपोरेट जगत को विरासत स्थलों को गोद लेने के लिए आमंत्रित किया था.सात निजी कंपनियों को आशय पत्र जारी किए हैं.

बता दें कि पर्यटन मंत्रालय ने बुधवार को14 स्मारकों की सूची जारी की थी जिनमें निजी कंपनियों ने रुचि दिखाई है. इनमें दिल्ली की कुतुब मीनार, जंतर मंतर, पुराना किला, सफदरजंग मकबरा और अग्रसेन की बाओली के अलावा ओडिशा का सूर्य मंदिर, रत्नागिरी स्मारक और राजरानी मंदिर, हम्पी के खंडहर, लेह पैलेस, अजंता-एलोरा की गुफाएं और कोच्चि का मटानकेरी पैलेस शामिल हैं.लेकिन आगरा का ताज़ महल शामिल नहीं है .

यह भी देखें

विवादों के बीच सीएम योगी का ताज़ महल दौरा आज

ताजमहल परिसर में 'शिव चालीसा' पढ़ने पर हुआ वबाल

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -