टाटा स्टील का कहना, सरकार को करना चाहिए आंतरिक चुनौतियों का सामना
टाटा स्टील का कहना, सरकार को करना चाहिए आंतरिक चुनौतियों का सामना
Share:

जमशेदपुर : हाल ही में टाटा स्टील के मैनेजिंग डायरेक्टर नरेंद्रन ने यह कहा है कि जब घरेलू स्टील उद्योग चीन से व्यापार की चुनौतियों से जूझ रहा है, तब सरकार को आंतरिक चुनौतियों का सामना करना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि यदि सरकार के द्वारा कच्चे माल की आयात और उपलब्धता जैसी आंतरिक चुनौतियों से निपटने का काम किया जाता है तो हमारे द्वारा और अच्छा प्रदर्शन किया जा सकता है, क्योकि इस दौरान स्टील की मांग बढ़ती रहती. इसके अलावा नरेंद्रन ने यह बात भी बताई है कि "ऐसा नहीं कहा जा सकता है कि भारतीय उत्पादक कंपनियां विश्व में अन्य कम्पनियों की प्रतिस्पर्धी नहीं है, क्योकि खुद टाटा के ही पांच से छह उत्पादक तो अभी भी दुनिया के टॉप स्टील उत्पादकों में अपना स्थान बनाये हुए है."

साथ ही जब उनसे चीन के द्वारा मिल रही चुनौतियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि चीन का स्टील उत्पादन 82.5 करोड़ टन रहा है जबकि मांग केवल 72.5 करोड़ टन ही है. यानि की 10 करोड़ टन का अधिक उत्पादन हुआ है जोकि हमारे देश की कुल मौजूदा क्षमता से भी अधिक है. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि इस समय भारत की क्षमता 8 से साढ़े 8 करोड़ टन ही है. चीन के द्वारा जो 20 से 30 लाख टन का निर्यात किया जा रहा है वह यहाँ के बाजार को ख़राब कर रहा है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -