बढ़ते प्रदूषण और खान-पान में पोषक तत्व की कमी से बाल असमय रूखे हो जाते हैं, इन्हें रेशमी और चमकदार बनाए रखने के लिए सिर्फ शैम्पू और कंडीशनर काफ़ी नहीं होता हैं. इसके लिए हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं. घर में दो ग्लास पानी में एक चम्मच चाय पत्ती डाल कर आधा होने तक उबालें.
इसमें एक नींबू का रस डाल कर बालों को धोए, इससे बालों में चमक आएगी. शैम्पू करने के बाद बालों में बियर को कंडीशनर की तरह लगाए. इससे बाल मुलायम बनेगे. शैम्पू के बाद मसूर की दाल धोने के बाद बचे पानी से भी बाल धो सकती हैं. इससे बाल रेशमी हो जाएगे. यदि बाल रूखे हैं तो दो चम्मच शहद और दो चम्मच रम को शैम्पू करने के बाद पानी में डाल कर बाल को धोए.
इससे बाल मुलायम हो जाएगे. दो चम्मच ग्लिसरीन, 100 ग्राम दही, दो चम्मच सिरका, दो चम्मच नारियल का तेल मिला कर पेस्ट बनाइये, इस पेस्ट को बालों में लगाए और आधे घंटे तक रहने दे. इसके बाद पानी से बालों को धो ले. बाल शाइनिंग करने लगेंगे.
ये भी पढ़े
बालों को बचाएं असमय सफेद होने से
अदरक के इस्तेमाल से पाएं घने और सुंदर बाल
घर में इस तरह कर सकते है हेयर स्पा