हाल ही में भारतीय स्मार्टफोन निर्माता और स्टार्टअप कंपनी ने स्वाइप ने अपना नया स्मार्टफोन Swipe Konnect Plus लांच किया है. जिसकी कीमत मात्र 4,999 रुपए है. इसे आप दो रंगों के विकल्प के साथ फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हो.
इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 5 इंच HD (1280 x 720 पिक्सेल्स) डिस्प्ले के साथ 320 ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ पेश किया है. वही इसमें 1.2 GHz क्वॉड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ ओ.एस.एंड्रॉइड लॉलीपॉप 5.1 भी दिया गया है. 2GB रैम के साथ इसमें 16GB इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है.
स्वाइप के इस स्मार्टफोन में 13 MP रियर के साथ 5 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. साथ ही 3000mAH की बैटरी भी दी गयी है. यह प्रोक्सिमिटी, ग्रेविटी और एम्बिएंट लाइट सेंसर से लेस है. वही इसमें ड्यूल सिम, 3G, GPS, WiFi, ब्लूटूथ, माइक्रो USB पोर्ट और FM रेडियो जैसे सारे फीचर्स भी दिए गये है.