आँखों पर जब ज्यादा जोर पड़ता है तो वह लाल हो जाती है. लेकिन इसके बाद भी यदि उसपे स्ट्रेस पढता रहे तो वह सूज जाती है. ऐसे में देखने में और अन्य काम करने में बड़ी तकलीफ होती है. ऐसे में आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए लेकिन जब तक अपॉइंटमेंट ना मिले यह नुस्खा आजमाए.
चाय पत्ती आंखों की सूजन और थकान उतारने के लिए सबसे अच्छा उपाय है. इसके लिए दो टी बैग्स हल्के गर्म पानी में गीला करके 15 मिनट के लिए आंखों पर रखिए.
इससे आंखों में होने वाली जलन और सूजन कम होगी. चाय में प्राकृतिक एस्ट्रिजेंट होता है, जो आपकी आंखों की सूजन को कम करता है. टी बैग लगाने से डार्क सर्कल भी खत्म होते हैं.