स्वाति सिंह के समर्थकों ने नसीमुद्दीन के काफिले पर किया हमला
स्वाति सिंह के समर्थकों ने नसीमुद्दीन के काफिले पर किया हमला
Share:

आगरा: क्षत्रिय महासभा के सदस्यों ने आज बसपा नेता नसीमुद्दीन के काफिले पर पत्थरबाजी की। कई गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले। भाजपा से निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह के खिलाफ आयोजित बसपा के प्रदर्शन में दयाशंकर की बेटी व उनके परिवार की अन्य महिला सदस्यों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किए जाने से ये लोग नाराज थे। 

क्षत्रिय महासभा के सदस्यों ने एत्मादपुर के कुबेरपुर में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी के काफिले पर हमला बोल दिया। नसीमुद्दीन सिद्दीकी के काफिले पर पत्थर और डंडों से हमले किए गए और काले झंडे दिखाए गए। कुछ लोगों ने सड़क पर लेटकर काफिले को रोकने की भी कोशिश की। स्वाति सिंह के समर्थन में क्षत्रिय महासभा के दर्जनों सदस्य आगरा कानपुर हाई वे पर सुबह आठ बजे ही आकर जम गए थे। 

बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी काफिले के साथ दोपहर करीब एक बजे यहां से गुज़र रहे थे तभी इन लोगों ने हमला बोल दिया। काफिले की गाड़ियों पर डंडे व पत्थर से हमला किया गया। शीशे तोड़ दिए गए। मौके पर मौजूद पुलिस के हस्तक्षेप के बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी के काफिले की गाड़ियां निकल पाई।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -