जून में सुजुकी की नई स्विफ्ट ऑस्ट्रेलिया में होगी लॉन्च, जाने खासियत
जून में सुजुकी की नई स्विफ्ट ऑस्ट्रेलिया में होगी लॉन्च, जाने खासियत
Share:

जापानी वाहन निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी अपनी 2017 स्विफ्ट को ऑस्ट्रेलिया में जून के आस पास लॉन्च करने की योजना कर रही है। बता दे कि नई जनरेशन स्विफ्ट लाइट और रिगिड हर्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाई जाएगी। ऑस्ट्रेलिया में इस समय सुजुकी बलेनो भारत से और इग्निस जापान से इंपोर्ट करके बेची जाती है। और अब कंपनी नई स्विफ्ट को भी जापान से ही इंपोर्ट करके बेचेगी। आइए जाने इसकी खासियत,

खूबियां-

1.2017 सुजुकी स्विफ्ट की लंबाई 3,840mm, चौड़ाई 1,695mm, ऊंचाई 2.1,500mm/1,525mm, और व्हीलबेस 2,450mm है। 
3.कार में फीचर्स के तौर पर फुल LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, 
4.16 इंच एलॉय व्हील्स, 
5.पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल्स, 
6.4.2 इंच TFT LCD मल्टी इंफोर्मेशन डिसप्ले, 
7.नेविगेशन के साथ 7 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, 

8.एंड्रॉयड ऑटो और मिरर लिंक, 
9.डुअल सेंसर ब्रैक सपोर्ट, लैन डिपार्चर वार्निंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल सिस्टम 
10.इस प्लेटफॉर्म के तहत यह कार 120kg तक हल्क होगी।
11.सुजुकी स्विफ्ट में K12C 1.2 लीटर VVT नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन लगाया गया है। यह इंजन 91PS और118Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 
12.K10C 1.0 लीटर VVT टर्बोचार्ज्ड इंजन 102PS की पावर और 105Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। 
13.दोनों इंजन माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस हैं। 
14.दोनों इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस हैं।

 

साउथ इंडिया में हैं केटीएम बाइक्स का क्रैज

बाइक ड्राइविंग करते समय रखे इन बातों का ध्यान, पढ़े टिप्स

एक्टिवा 'आई', का पढ़े रिव्यू

स्कोडा इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर लॉन्च की कोडिएक एसयूवी.

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -