दिल्ली: मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी सुजुकी ने भारत में अपनी पॉपुलर बाइक जिक्सर का ABS मॉडल पेश कर दिया है. बता दें कि कंपनी ने यह बाइक यंग जनरेशन को ध्यान में रखते हुए तैयार की है. जिक्सर के इस ABS मॉडल की दिल्ली में एक्स-शो रूम की कीमत 87,250 रुपए रखी गई है. इस बाइक में नई जिक्सर में सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए सुजुकी ने इसके फ्रंट व्हील में सिंगल चैनल ABS यूनिट सिस्टम लगाया गया है.
कम्पनई ने इसे तीन रंगों के विकल्स में उपलब्ध किया गया है. आप इसे ब्लू, ब्लैक और रेड कलर में खरीद सकते हैं. बाइक में सिंगल चैनल ABS यूनिट दिया है, जो तेज रफ्तार पर भी बिना स्लिप हुए आसानी से बाइक को रोकने में मदद करता है. इसके रियर व्हील में भी डिस्क ब्रेक दी गई है. वही कंपनी कि और से इस बाइक में कोई भी मैकेनिकल और कॉस्मैटिक बदलाव नहीं किया गया है.
सुजुकी कि इस बाइक में इंजन की बात करें तो इस बाइक में 155cc, एयर-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 8,000rpm पर 14.8hp की पावर व 6,000rpm पर 14Nm का टॉर्क देता है. इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है.
दिल्ली से सटे गुरुग्राम ऑटो चालक ने गर्भवती महिला से किया बलात्कार
दमदार बाइक को भी पानी पीला देगी TVS की नई स्कूटर
भारत में आ रही है UM ड्यूटी 230 बाइक