भारत में आ रही है  UM ड्यूटी 230 बाइक
भारत में आ रही है UM ड्यूटी 230 बाइक
Share:

दिल्ली: अमेरिकी मोटर बाइक कंपनी UM मोटरसाइकिल्स भारतीय बाजार में UM ड्यूटी 230 को इस साल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. जानकारी के अनुसार कंपनी इस बाइक को सितंबर महीने में लॉन्च कर सकती है. इस बाइक को सबसे पहले 2018 ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया गया था. भारतीय बाजार में यह बाइक बुलेट कही जाने वाली रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को टक्कर देगी.  फीचर्स के तौर पर बाइक में पीछे की गद्देदार सीट, कॉम्पैक्ट टेललाइट यूनिट, बड़े टायर के साथ स्पोर्टी व्हील्स, डिस्क ब्रेक्स, पारंपरिक सस्पेंशन यूनिट्स दी जाएंगी.

 

इस बाइक UM ड्यूटी 230 में 230cc एयर-कूल्ड इंजन दिया जाएगा जो 18bhp की पावर देगा. इसका लुक रेनेगेड सीरीज के मुकाबले काफी अलग होगा. इसका डिज़ाइन रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड जैसा होगा. फीचर्स के तौर पर इसमें राउंड-शेप्ड हेडलैंप्स, स्लिम फ्यूल टैंक, चौड़े हैंडलबार्स और नीचे पॉजिशन की गई राइडर सीट और सिंगल-पॉट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा.

 

बता दें कि UM ड्यूटी S कंपनी का एंट्री लेवल मॉडल होगा और इसकी कीमत 1.10 लाख रुपये होगी. वहीं, ड्यूटी Ace थोड़ी महंगी 1.30 लाख रुपये होगी. दोनों ही कीमतें एक्स शोरूम की हैं. गौरतलब है की  क्लासिक 350 अपने सेगमेंट की काफी किफायती बाइक है ऐसा इसलिए है क्योंकि यह भारत में ही बनाई जाती है और रॉयल एनफील्ड भारतीय बाइक निर्माता कंपनी है. 

अब बेनेली लाने वाली है यह शानदार बाइक

अगस्ता ने लांच की नई हैमिल्टन बाइक

कभी ऑटो ड्राइवर था ये व्यक्ति, आज बनता है 2000 तरह की इडली

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -