लव स्टोरी में विलेन बना वीजा, विदेश मंत्री ने दिलाया भरोसा
लव स्टोरी में विलेन बना वीजा, विदेश मंत्री ने दिलाया भरोसा
Share:

दिल्ली: यह एक ऐसे दो विपरीत संस्कृतियों के प्रेमियों की कहानी है जिनमें. एक हरियाणवी छोरे को फेसबुक पर एक विदेशी बाला से प्यार हो गया. उधर प्यार में पागल विदेशी मेंम भी हरियाणवी बहू बनने के लिए सात समंदर पार आ गई और फिर दोनों हिन्दू रीति रिवाज से शादी के बंध में बंध गए. यह कोई फ़िल्मी कहानी नहीं बल्कि हकीकत है|

ये फतेहाबाद के समैन गांव के टीनू और कजाकिस्तान की जाहना के प्यार की सच्ची कहानी है. दोनों को फेसबुक पर प्यार हुआ और जाहना ने हिंदुस्तान आकर टीनू से ब्याह रचा लिया. सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन इस प्यार में वीजा विलेन बन गया. जाहना का वीजा खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं. जाहना अपने पति और सुसराल को छोड़कर वापस कजाकिस्तान नहीं जाना चाहती. यह जानकर यह नव दम्पति चिंता में पड़ गए. हाल ही में हुए विवाह के बाद विरह की कल्पना से दोनों डर गए. इस लव स्टोरी की चर्चा मीडिया में होने के साथ वीजा की परेशानी का भी जिक्र हुआ|

मीडिया में आई खबरों के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया. ठेठ हरियाणावी अंदाज में विदेश मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ’थारी बहू नै कहो वीज़ा बढ़ान खातिर अर्ज़ी दाखिल कर दै, हम उसकी मदद कर दिआंगे’अब टीनू और जाहना को उम्मीद है कि जाहना की वीजा अवधि बढ़ जाएगी. इसके लिए टीनू और जहना ने विदेश मंत्री को धन्यवाद दिया.

आपको यह बता दें कि जाहना 6 भाषाओं की जानकार है और लॉ डिप्लोमा होल्डर है. अंग्रेजी में भी थोड़ी बहुत बातचीत कर लेती है. परिवार और आस-पास की महिलाएं उसकी भाषा तो नहीं समझ पाती लेकिन उसके हावभाव अच्छे से समझ लेती हैं एक नई नवेली बहू की तरह जाहना घर के सारे काम भी करती है. यहां तक की सिर पर घड़ा रखकर गांव के कुंए से पानी भी लाती है|

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -