सुप्रीम कोर्ट ने मध्‍य प्रदेश समेत 4 राज्‍यों को भेजा कारण बताओ नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने मध्‍य प्रदेश समेत 4 राज्‍यों को भेजा कारण बताओ नोटिस
Share:

नई दिल्‍ली. सुप्रीम कोर्ट ने मध्‍य प्रदेश समेत 4 राज्‍यों को एसिड अटैक एक्‍ट मामले में नोटिस भेजा है. साथ ही उच्‍चतम न्‍यायालय ने राज्‍यों को एसिड एक्ट मामले में हलफनामे ना दाखिल करने से नाराज होकर कड़ी फटकार भी लगाई है और इस मामले में नोटिस भी जारी किया है. जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश, मिजोरम, केरल और कर्नाटक के चीफ सेकेट्री को कारण बताओ नोटिस भेजते हुए पूछा है कि क्यों ना आपके ख‍िलाफ कोर्ट की अवमानना के तहत कर्रवाई की जाये.

कोर्ट ने चीफ सेकेट्री अफसरों को यह कहा कि उन्‍हें सबसे बडी अदालत की मर्यादा का पूरी तरह से ख्याल रखना चाहिए था. गौरतलब है की सुप्रीम कोर्ट ने एसिड अटैक के पीड़‍ितों को मेडिकल सुविधा, मुआवजा और उनके पुर्नवास के लिए गाइडलाइन जारी की थी और सारे राज्यों से हलफनामा दाखिल कर यह बताने को भी कहा था कि गाइडलाइन को लागू करने के लिए आगे क्या कदम उठाए गए हैं. इस मामले में 23 सितंबर को अगली सुनवाई की जाएँगी.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -