पेपर दिखाओगे तो ही दूंगा एग्जाम, वरना...
पेपर दिखाओगे तो ही दूंगा एग्जाम, वरना...
Share:

जानकारी पाने का हक़ हम सभी को है, लेकिन अगर यही जानकारी की आज़ादी किसी की नाक में दम कर दे तो? जी हाँ, यूँ तो कई मामलों में प्रशासन जानकारी देने में आना कानी करते है, लेकिन यदि ऐसे में कोई छात्र परीक्षा देने से पहले ये मांग करे की वो एग्जाम तभी देगा जब पेपर उसे दिखाया जाएगा तो. कुछ ऐसी ही अजीबो गरीब मांग सामने आई है जर्मन के एक छात्र की. अब इस मांग के चलते ही छात्र सुर्ख़ियों में बने हुए है.

बता दे जर्मन में रहने वाले 17 वर्षीय छात्र सिमोन स्च्रैडर ने Freedom to Information की आड़ में प्रशासन की नाक में दम कर रख है. छात्र की यह मांग है कि परीक्षा में बैठने से पहले सभी सवालों की जानकारी मांगी है. सिमोन स्च्रैडर ने ऑनलाइन जानकारी सेवा फ्रैड़ेन्स्टाट.डे (राज्य से पूछो) से ये मांग की है.

शिक्षा मंत्रालय छात्र की इस शर्त से परेशान है और इस शर्त का जवाब देने के लिए एक माह का समय दिया गया है. हाँलाकि,छात्र ने परीक्षा भी दे दी है. इसी मांग के चलते सिमोन को जॉब ऑफर भी मिल रहे हैं पर अभी उसने नौकरी से इंकार किया है और आगे पढ़ाई पर ध्यान देने की बात की है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -