यूपी राज्य विधानपरिषद में छोटे दलों का होगा रूतबा!
यूपी राज्य विधानपरिषद में छोटे दलों का होगा रूतबा!
Share:

लखनऊ: उत्तरप्रदेश राज्यसभा की 11 और राज्य विधानपरिषद की 13 सीटों के लिए आयोजित होने वाले चुनाव में छोटे दलों की प्रमुख भूमिका है. इस दौरान उनकी खुशामद अधिक बढ़ गई है. इस मामले में चुनाव की अधिसूचना कल जारी होने के ही साथ नामांकन प्रक्रिया भी प्रारंभ होने जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार 31 मई तक नामांकन दाखिल हो पाऐंगे. दरअसल चुनाव के पीठासीन अधिकारी और विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे द्वारा कहा गया कि राज्यसभा के उम्मीदवारों को सबसे अधिक महत्व दिया जाएगा. दरअसल विधान परिषद के प्रत्याशियों को 34 या फिर 29 मत पाना होंगे।

राज्यसभा के लिए 7 व विधान परिषद हेतु 8 उम्मीदवारों की घोषणा भी की गई है. बहुजन समाज पार्टी ने राज्यसभा हेतु 2 और विधान परिषद के 3 उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी गई है. उललेखनीय है कि विधानसभा के 404 में से 403 सदस्य मत देंगे. पलड़ा बसपा या सपा के पक्ष में जा सकता है. दरअसल सपा 229 सदस्यों के साथ सदन में है तो बसपा 80 और भाजपा 41 व कांग्रेस 29 सदस्यों के साथ मैदान में है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -