भारत में स्पिन की ट्रेनिंग लेंगे अफ़्रीकी खिलाड़ी
भारत में स्पिन की ट्रेनिंग लेंगे अफ़्रीकी खिलाड़ी
Share:

नई दिल्‍ली : क्रिकेट में स्पिनरों के बढ़ते हुए दबदबे को देखते हुए दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को भारत में स्पिन की ट्रेनिंग पर भेजने का फ़ैसला किया है. इससे पहले भी कई अफ्रीकी खिलाड़ी को भारत में स्पिन की ट्रेनिंग लेने भारत आ चुके हैं.

इस बार अफ्रीका के 14 खिलाड़ी भारत में स्पेशल कैंप में स्पिन का प्रशिक्षण लेंगे. मुंबई में होने वाले इस कैंप का आयोजन 14 से 21 मई के बीच होगा. सिमोन हार्मर और डेन पीड्ट जैसे खिलाड़ी भारत में ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा रह चुके हैं. अफ़्रीकी बोर्ड के मुताबिक इन दोनों गेंदबाज़ों के भारत में स्पिन की ट्रेनिंग लेने से काफ़ी फ़यादा हुआ है। इस बार बोर्ड 8 स्पिन गेंदबाज़ों और 6 बल्लेबाज़ों को भारत भेज रही है.

क्रिकेट अफ़्रीका के मैनेजर विनी बार्न्स ने कहा, 'भारत या फिर श्रीलंका में ट्रेनिंग लेने से हमें फ़ायदा हुआ है और ये हर साल होता है. भारत में मौजूद स्पिन कोच के साथ काम करने से हमारे बल्लेबाज़ों को भी फ़ायदा हुआ है - उनकी तकनीक में सुधार हुआ है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -