जन्मदिन विशेष : दादा-महाराज-टाइगर बुलाती है दुनिया, जानिए गांगुली की 21 ख़ास बातें...
जन्मदिन विशेष : दादा-महाराज-टाइगर बुलाती है दुनिया, जानिए गांगुली की 21 ख़ास बातें...
Share:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सौरव गांगुली आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज ही के दिन साल 1972 में पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में उनका जन्म हुआ था. गांगुली को दुनिया से आज भी उतना ही प्यार मिलता है, जितना पहले मैदान में खेलते समय मिला था. उन्हें दादा, महाराज और टाइगर नाम से भी बुलाया जाता है. आइए आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर उनसे जुड़ी कुछ ख़ास बातें जानते हैं...

1. उनके माता-पिता उनको प्यार से 'महाराज' पुकारते थे.
2. सौरभ अभी भी 50 से अधिक सदस्यों वाले संयुक्त परिवार में रहते हैं और उनके घर में 48 कमरे मौजूद हैं और वह 32 कारों के मालिक भी हैं.
3. गांगुली के माता-पिता उन्हें इंजीनियर या डॉक्टर बनाना चाहते थे.
4. ख़ास बात यह है कि गांगुली का पहला प्यार क्रिकेट नहीं बल्कि फुटबॉल है.
5. क्रिकेट की दुनिया में उन्हें प्यार से 'दादा' भी बुलाते हैं.
6. सौरव प्रिंस ऑफ कोलकाता के नाम से भी बेहद मशहूर हैं.
7. उन्होंने अपना पहला ODI मैच वेस्ट इंडीज के खिलाफ 1991 में खेला था और पहला टेस्ट मैच 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला था.
8. एक खास बात यह भी है कि गांगुली के पिता का प्रिंटिंग में बहुत बड़ा कारोबार रहा है, जो कि एशिया में तीसरे नंबर पर है. वो कोलकाता के 5 सबसे अमीर लोगों में भी अपना स्थान रखते हैं. 
9. अपने क्रिकेट करियर के दौरान दादा ने 49 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का नेतृव किया और 21 मैचों में जीत दिलाई. जबकि दादा ने वनडे में 10,000 से अधिक रन भी बनाए हैं.
10. आज से 19 साल पहले अक्टूबर 2000 में गांगुली भारत के कप्तान बने थे.
11. एक कप्तान के रूप में उन्होंने पहली ODI सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो शतक ठोंक डालें थे.
12. सौरव गांगुली वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज लारा के पसंदीदा भारतीय कप्तान हैं.
13. गांगुली के पसंदीदा क्रिकेटर्स में भारत के दो महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर जबकि वेस्ट इंडीज में दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा और स्टीव वॉ का नाम शामिल है. 
14. गांगुली की पसंदीदा महिला खिलाड़ी स्टेफी ग्राफ हैं जो कि जर्मनी की टेनिस खिलाड़ी हैं.
15. हिंदी सिनेमा में दादा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान को काफी पसंद करते हैं.
16. जबकि दादा अदाकाराओं में ऐश्वर्या रॉय और रवीना टंडन को पसंद करते हैं और उनकी फेवरेट फिल्म शोले है.
17. दादा को लंदन और दार्जिलिंग में छुट्टियां बिताना काफी पसंद है.
18. महाराज का यह भी कहना है कि उन लोगों के साथ रहो, जिनसे बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है और कुछ अलग करके अपने आप को साबित करो और आलोचकों को करारा जवाब देकर एक अच्छे इंसान बनो.
19. दादा साल 2013 में पूरी दुनिया में शीर्ष 10 सबसे अमीर क्रिकेटरों की सूची में छठे स्थान पर रहे थे. 
20. जब क्रिकेट की दुनिया से सचिन ने संन्यास लिया था, तो उन्होंने गांगुली को फ़ोन पर इसकी जानकारी दी थी.

21. गांगुली की ड्रीम टीम...

वनडे एकादश...

सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, कपिल देव, रवींद्र जडेजा, अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान. 12वें खिलाड़ी: राहुल द्रविड़.

टेस्ट इलेवन...

सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, सौरवगांगुली/गुंडप्पा विश्वनाथ, महेंद्र सिंह धोनी, कपिल देव, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान. 12वें खिलाड़ी: वीवीएस लक्ष्मण.

 

भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए इस अभिनेता ने छोड़ी फिल्म, लंदन के लिए होंगे रवाना

रोहित-राहुल ही नहीं बुमराह ने भी जड़ा अनोखा शतक, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय

कैमरे में कैद हुई अनुष्का, पहले फ़िल्मी गानों पर झूमीं और फिर...

VIDEO : फैंस को हजम नही हो रही पाकिस्तान की हार, SA-AUS मैच में लगाए नारे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -