होली में इन तरीको से रखे अपने बालो का ख्याल
होली में इन तरीको से रखे अपने बालो का ख्याल
Share:

होली के रंगों में घातक कैमिकल्स के साथ कांच के पावडर और एसिड मिलाए जाते हैं, जिनसे हमारे शरीर व बालो को काफी नुकसान हो सकता है.

होली में बालों का किस तरह से ख्याल रखें इसके बारे में आज हम आपको कुछ सुझाव देंगे.

1-होली खेलने से पहले बालों में अच्छी तरह से मसाज करें जिससे बालों की जड़ें और मजबूत हो जाएं.

2-बालों में अच्छी मात्रा में तेल लगाएं. तेल गरम कर के सिर की मालिश करें. ऐसा करने से बालों में रंग नहीं चढ़ेगा.बालों में बाजारू तेल न लगा कर प्राकृतिक तेल जैसे जैतून का तेल या फिर नारियल का तेल लगाएं.

3-होली खेलने के दो दिन पहले अपने बालों से दो मुंहे बाल छंटवा लें.होली खेलने के दो दिन पहले बालों में शैंपू ना करें, इससे पोर्स बंद रहेंगे जिससे रंग अंदर नहीं जा पाएगा और बाल खराब नहीं होंगे.

4-बेबी ऑइल सिर के लिये काफी अच्छा होता है और इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते. जब बात होली के रंगों की आए तो आपको सिर पर बेबी ऑइल ही लगाना चाहिये.

5-पोनी टेल बनाने की जगह पर एक चोटी बना कर होली खेलने जाएं. यदि बाल लंबे हैं तो उन्हें बिल्कुल भी खुला ना छोडे़.

6-होली खेलते वक्त अपने सिर को कवर कर के रखें. या तो स्कार्फ का सहारा लें या फिर हैट पहने.

रंग भी लगा सकते है आग

अपनी त्वचा के अनुसार करे सनस्क्रीन का चुनाव

अब नहीं होगा स्किन पर बदलते मौसम का असर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -