इतिहास से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर
इतिहास से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर
Share:

इतिहास- यह एक ऐसा विषय हैं, जिसके बारे में लगभग हर वर्ग के व्यक्ति को जानकारी होती है. इतिहास के अंतर्गत हम देश-विदेश से जुड़ी हर बात से वाकिफ होते है. इतिहास हमें हर नयी-पुरानी, बड़ी-छोटी और भी अन्य कई प्रकार की जानकारी देता है. हम भी आपको जानकारी दे रहे है इतिहास से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर की जो आपके ज्ञान में तो वृद्धि करेंगे ही साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी सहायता करेंगे.

1. पानीपत की दूसरी लड़ाई निम्नलिखित में से किसके बीच हुई थी ?

(A) राजपूत और मुगल
(B) सिकंदर और आदिल शाह
(C) बाबर और इब्राहिम लोदी
(D) अकबर और हेमू

2. 'दिन-ए-इलाही' नामक नया धर्म किसके द्वारा शुरू किया गया था ?

(A) जहाँगीर
(B) शाहजहाँ
(C) हुमायूँ
(D) अकबर

3. मुगल प्रशासन व्यवस्था में मनसबदारी प्रणाली को किसने प्रारंभ किया ?

(A) जहाँगीर
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) इनमें से कोई नहीं

4. अपने काल के महान संगीतज्ञ तानसेन किसके दरबार में थे ?

(A) बहादुरशाह
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) अकबर

5. मुगल काल की राजभाषा कौन-सी थी ?

(A) हिन्दी
(B) फारसी
(C) अरबी
(D) उर्दू

6. सती प्रथा की भर्त्सना करनेवाला मुगल सम्राट था ?

(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) बाबर
(D) हुमायूँ

7. किस युद्ध से भारत में मुगल राज्य की नीवं पड़ी ?

(A) तालीकोटा का युद्ध
(B) प्लासी का युद्ध
(C) हल्दीघाटी का युद्ध
(D) पानीपत का प्रथम युद्ध

8. निम्नलिखित में से किसने अकबर की जीवन-कथा लिखी थी ?

(A) अबुल फजल
(B) बीरबल
(C) फैजी
(D) इनमें से कोई नहीं

9. हुमायूँनामा किसने लिखा था ?

(A) मुमताज महल
(B) रोशनआरा बेगम
(C) गुलबदन बेगम
(D) जहाँआरा बेगम

10. अकबर के शासन में महाभारत का फारसी भाषा मे अनुवाद किया गया था, वह किस नाम से जाना जाता है ?

(A) रज्मनामा
(B) अकबरनामा
(C) इकबालनामा
(D) इनमें से कोई नहीं

ये भी पढ़े-

न शिक्षक, न चार दीवारी, तो कैसे होगा छात्रो का भविष्य उज्जवल?

सरकारी नौकरी चाहते है तो, न करे ये गलतियां

जानिए, क्या कहता है 14 अक्टूबर का इतिहास

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -