घोड़े का पहला साल होता है इंसान के 12 साल के बराबर, जानिए रोचक तथ्य
घोड़े का पहला साल होता है इंसान के 12 साल के बराबर, जानिए रोचक तथ्य
Share:

हर किसी में कोई न कोई खास बात होती है जिसके कारण वो जाना भी जाता है. ऐसे ही पशुओं के बारे में कुछ तथ्य होते हैं जो कम ही जान पाते हैं. आज हम आपको घोड़ों के बारे में बताने जा रहे हैं.घोड़ा जो करीब 6000 साल पहले से पालतू जानवर के रूप में पाला जा रहा हैं. घोड़ा व्यक्ति के कई कामों को आसान करता हैं. इसके अलावा जानें उनके बारे में कुछ खास जानकारी. 
 
* इतिहास में घोड़े पर लिखी गई पहली पुस्तक ‘शालिहोत्र’ है, जिसे शालिहोत्र ऋषि ने महाभारत काल से भी बहुत समय पहले लिखा था.

* आज से 6 करोड़ साल पहले के घोड़े का कद केवल 14 इंच और वजन मात्र साढ़े 5 किलो था. इसे Eohippus(ईयोहिप्पस) कहा जाता है. आज के घोड़ो के एक पंजे के मुकाबले Eohippus के आगे वाले पैरों में चार उंगलियां और पीछे वाले में तीन ऊंगलियां होती थी.

* दक्षिण अफ्रीका के जंगलों में आज भी घोड़े बहुत बड़े झुँड़ो में पाए जाते हैं. एक झुंड में एक नर और कई मादाएँ रहती है.

* एक झुँड़ के घोड़े किसी एक घोड़े को अपना नेता मानकर उसके निर्देशों का पालन करते हैं. एक झुँड़ के घोड़े दुसरे झुंड के जीवन और शांति को भंग नही करते हैं.

* किसी समय घोड़ो, गधों, जेबरा और खच्चर के पुर्वज एक ही थे.

* किसी तरह के संकट में नर चारों ओर से मादाओ को घेर खड़े हो जाते है और दुश्मन का सामना करते हैं.

* यदि आप किसी घोड़े की लंम्बाई मापना चाहते है तो जमीन से लेकर उसके स्कन्ध भाग तक की लंम्बाई देखनी होगी. यदि सिर से मापेंगे तो वह अलग – अलग समय में अलग – अलग आएगी.

* घोड़े का पहला साल मनुष्य के 12 साल के बराबर होता है, दुसरा साल 7 साल के बराबर, तीसरा साल 4 साल के बराबर और बाकी के 2.5 – 2.5 साल के बराबर होते हैं.

* दुनिया में घोड़ों की लगभग 160 नस्लें पाई जाती है. इनमें से अरबी घोड़ा सबसे उत्तम है.

* घोड़े खड़े होकर और लेटकर दोनो तरह से सो सकते हैं.

* थल पर रहने वाले प्राणियों में से घोड़ो की आँखे सबसे बड़ी होती है.

* घोड़ो को ‘गज़नी’ फिल्म के आमिर ख़ान की तरह शार्ट टर्म मैमरी होता है जिसके कारण वह भविष्य के बारे में ज्यादा सोच नही पाते.

* क्योंकि घोड़ो की आँखे उनके सिर के एक तरफ लगी होती है इसलिए वह एक समय में 360 डिग्री तक देख सकते हैं.

* मनुष्य के बाल, नाखुन और घोड़ो के खुर एक ही तरह की प्रोटीन से बने होते हैं.

* घोड़े को अंग्रेजी में Stallion(स्टैलियन) और घोड़ी को Mare कहा जाता है.

* घोड़ो के दाँत उसके सिर में दिमाग से ज्यादा स्थान का घिराव करते हैं.

* नर घोड़ो में मादा घोड़ो से ज्यादा दाँत होते हैं. नर में औसतन 40 और मादा में औसतन 36 दाँत होते हैं.

* घोड़े केवल नाक से साँस ले सकते हैं. मनुष्यों की तरह मुँह से नही. 

एक ही रात में ये इंजीनियर महिला बनी करोड़ों की मालकिन...

12000 फीट की ऊंचाई पर दिखा हीम तेंदुआ, कैमरे में हुआ कैद

पाकिस्तान में 72 साल से बंद था शिव मंदिर, खुलते ही गूंजा हर-हर महादेव

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -