'स्कोडा ऑक्टिविया फेसलिफ्ट' 13 जुलाई को भारत में हो रही है लॉन्च, बुकिंग शुरू!
'स्कोडा ऑक्टिविया फेसलिफ्ट' 13 जुलाई को भारत में हो रही है लॉन्च, बुकिंग शुरू!
Share:

स्कोडा ऑक्टिविया फेसलिफ्ट भारतीय बाजार में दस्तक देने को पूरी तरह तैयार है. खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि स्कोडा कि इस बेहतरीन कार को 13 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जायेगा. इस कार में कॉस्मेटिक बदलाव के अलावा फीचर्स में भी बदलाव किये जायेंगे. कम्पनी ने इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है. स्कोडा ऑक्टिविया फेसलिफ्ट पहले से ज्यादा अपमार्केट और प्रीमियम होगी.

इस कार में आल एलईडी लाइट, नया 8 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्राइवर फैटिग डिटेक्शन सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, रियर व्यू कैमरा और हैंड्स फ्री पार्किंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जायेंगे. कार के टॉप एन्ड ट्रिम में 8 एयर बेग लगे होंगे. कार में 17 इंच एलॉय व्हील लगा होगा.

कुछ डीलरशिप ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है ऐसी जानकारी भी सामने आई है. स्कोडा कोडिएक में दो इंजनों का विकल्प मिलेगा, इन में एक 2 .0 लीटर का टीडीआई इंजन होगा, जो 150 पीएस की पावर देगा. दूसरा 2 .0 लीटर का इंजन होगा जो 180 पीएस की पावर देगा.

दोनों इंजन 7 स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स से जुड़े हो सकते है. जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई देगा. इसका मुकबला हुंडई सेंटा-फे, वोल्क्सवैगन टिगवान, फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्चूनर, मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट और इसुजु एमयू-एक्स से होगा.

GST की वजह से ये कारें हो गई है सस्ती, देर मत कीजिये!

चल गया है टाटा का जादू, खूब बिक रही है ये कार

2018 तक बजाज और KTM मिलकर लाएंगे सुपरबाइक

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -