सिस्का ने लांच किया स्प्लैश-रेसिस्टेंट ब्लूटूथ स्पीकर
सिस्का ने लांच किया स्प्लैश-रेसिस्टेंट ब्लूटूथ स्पीकर
Share:

नई दिल्ली : भारत की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Syska ने एक ऐसा पॉकेट-साइज्ड स्पीकर पेश किया है जो IPX4 सर्टिफिकेशन पर आधारित है. IPX4 सर्टिफिकेशन का मतलब है कि इसे स्प्लैश प्रूफ बनाया गया है यानि इस पर एक दम से पानी पड़ने पर भी यह खराब नही होगा और इसे पूल वा बीच के आस-पास यूज किया जा सकेगा. Syska द्वारा लांच किये गए स्प्लैश-रेसिस्टेंट वायरलेस स्पीकर Blade की कीमत 4,999 रुपए है. साथ ही यह कई कोलोरेस में भी उपलब्ध है जैसे नीले, हरे, पीले और लाल रंग में मिलेगा.

सिस्का के ब्लेड स्पीकर में ड्यूल 5W स्पीकर ड्राइवर लगाए गए हैं जो बेस पैदा करने में मदद करते हैं साथ ही इसमें 2,000 mAh क्षमता से लैस रिचार्जेबल बैटरी मौजूद है जो 5 घंटो का टॉकटाइम और 6 घंटो का प्लेटाइम देगी. इस ब्लूटूथ कनेक्टिविटी पर काम करने वाले स्पीकर में 3.5 mm जैक, NFC, FM रेडियो और 32GB को स्पोर्ट करने वाला माइक्रो एसडी कार्ड स्लाट दिया गया है. यह दमदार पॉकेट साइज स्पीकर आप कही भी ले जा सकते है.

इस नयी तकनिक से कुछ ही सेकेंड्स में स्मार्टफोन की बैटरी होगी फुल चार्ज

क्या है सच वायरल हो रहे जिओ बिल का ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -