श्याओमी REDMI 1S की होगी दोबारा बिक्री
श्याओमी REDMI 1S की होगी दोबारा बिक्री
Share:

चीन की स्मार्टफोन कंपनी श्याओमी आजकल सम्पूर्ण विश्व में अपना कब्ज़ा करना चाहती है. चाइनीज़ मोबाइल कंपनी श्याओमी ने धीरे धीरे अपने पैर पश्चिमी बाज़ार की तरफ जाने के लिए आगे बढ़ा दिए है. लेकिन फिलहाल चीन की हैंडसेट विनिर्माता कंपनी श्याओमी के गठबंधन में पूर्व में आयोजित बिक्री को मिली शानदार प्रतिक्रिया के आधार पर ओवरक्राफ्ट 10 जून को रेडमी 1एस की दोबारा बिक्री शुरू करने जा रही है. बता दें कि ई-कामर्स पोर्टल ओवरक्राफ्ट ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस बार और अधिक संख्या में स्मार्टफोन रेडमी 1एस की बिक्री करेगी और इस बार पहले पंजीकरण कराना अनिवार्य नहीं है.  पिछली बिक्री में फिर से फिट किए गए फोन को 4,599 रुपये में, जबकि बिना डिब्बे के फोन को 4,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया था.

तो वही दूसरी तरफ श्याओमी अपनी ब्रैंडिंग को और मज़बूत करने के लिए चायनीज़ कंपनी प्रमोशन के अलग अलग तरीके अपना रही है. श्याओमी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का भी प्रमोशन के लिए सहारा ले रही है. अपने फेसबुक पेज पर बाज़ार को विस्तार दिया जा रहा है. मौखिक तौर पर भी मार्केटिंग हो रही है. तकनीक को बढ़ावा देते हुए नए ग्राहकों को जोड़ने का प्रयास जारी है. चीनी कंपनी श्याओमी अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी में सप्लाई चेन दुरुस्त करने में लगी है और इसी के ज़रिए श्याओमी अलग अलग पश्चिमी देशों में शिपिंग और लॉजिस्टिक्स को मज़बूत करने में लगी हुई है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -