अपनी उपेक्षा से परेशान सांसद थरूर ने लिखी सोनिया को चिट्ठी
अपनी उपेक्षा से परेशान सांसद थरूर ने लिखी सोनिया को चिट्ठी
Share:

नई दिल्ली : लगता है पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद शशि थरूर पार्टी में अपने महत्व को जताना चाहते हैं। जहां पहले वे पार्टी नेतृत्व की प्रशंसा करते नहीं थकते थे वहीं अब वे पार्टी नेतृत्व से सवाल कर रहे हैं कि पार्टी में उनके कार्य की प्रशंसा नहीं की जाती है। इस तरह से उन्होंने अपने ही पार्टी नेतृत्व को कठघरे में खड़ा कर दिया है। हाल ही में सांसद थरूर ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर अपनी उपेक्षा पर ऐतराज जताया है। 

मिली जानकारी के अनुसार अंग्रेजी समाचार पत्र में सांसद थरूर ने लिखा है कि कांग्रेस नेतृत्व में उनके कामों को महत्व नहीं दिया गया इस दौरान उनकी प्रशंसा तक नहीं की गई। इस पत्र में मीडिया रिपोर्ट्स का उल्लेख किया गया। आखिर पार्टी में की गई चर्चा मीडिया तक किस तरह से पहुंची।

इस मामले में नाराजगी भी जाहिर की गई है। मामले में लिखा गया है कि बैठक में हुई बातों को लीक किया गया है। तो दूसरी ओर पार्टी में इसे महत्व क्यों नहीं दिया गया। सांसद थरूर ने आरोप लगाया कि उनके विरूद्ध जिस तरह का माहौल तैयार किया गया है वह माहौल बातों और तथ्यों को लीक कर ही किया गया है। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -