श्री सांई बाबा देवस्थान को मिला साढ़े तीन करोड़ रूपए का दान
श्री सांई बाबा देवस्थान को मिला साढ़े तीन करोड़ रूपए का दान
Share:

श्री शिरडी सांई बाबा संस्थान ट्रस्ट। यह ट्रस्ट प्रतिवर्ष और विभिन्न अवसरों पर दान मिलने के लिए भी जाना जाता है। प्रतिवर्ष यहां करोड़ों का दान मिलता है। इस बार यहां श्री गुरूपूर्णिमा का पर्व मनाया गया। 18 जुलाई से 20 जुलाई तक मनाए जाने वाले श्री गुरूपूर्णिमा के पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं से 3.50 करोड़ रूपए का दान प्राप्त हुआ। इस वर्ष गुरूपूर्णिमा पर्व की तुलना में एसएसएसटी को 36 लाख रूपए से अधिक का दान प्राप्त हुआ।

उनका कहना था कि यहां के लोकप्रिय श्री सांई बाबा मंदिर के नकद दान पात्र में 2.61 करोड़ रूपए मिले। दूसरी ओर दान काउंटरर्स में 83 लाख रूपए का दान भी मिला। श्री गुरूदक्षिणा के दौरान सोने के गहने के तौर पर 9 लाख रूपए अर्जित किए गए। इस दौरान चांदी के गहनों के माध्यम से मंदिर को 90 हजार रूपए मिले।

इतना ही नहीं विदेशी श्रद्धालुओं की मुद्रा भी मंदिर को दान के तौर पर मिली। ये 19 देशों की मुद्रा थी। गौरतलब है कि खजाने में 350 किलो सोना और 4 टन चांदी है। ऐसे में श्री शिरडी सांई बाबा मंदिर काफी धनी मंदिर हो गया है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -