श्रेयस तलपड़े ने बायकॉट पर आलिया-करीना को दी नसीहत
श्रेयस तलपड़े ने बायकॉट पर आलिया-करीना को दी नसीहत
Share:

बाॅलीवुड मूवी में इस वक़्त बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रही है। एक के उपरांत एक मूवी बॉक्‍स ऑफिस पर बुरी तरह पिट ही हैं। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के बायकॉट का शोर उससे भी ज्यादा है। मूवी के अनाउंस होते ही  यूजर्स इसका विरोध और बहिष्‍कार करना शुरू कर चुके है।  वहीं रिलीज वाले दिन तो थियेटर्स में  खाली कुर्सियां देखने के लिए मिल रही है। सिनेमाघर की खाली कुर्सियों और सोशल मीडिया के हालात देख ऐसा ही लग रहा है कि लोग बॉलीवुड से मुंह मोड़ चुके है। मूवीज को मिल रहे ऐसे रिस्पोन्स और बॉलीवुड के बायकॉट ट्रेंड पर कई स्टार्स अपना रिएक्शन दे रहे है।

अब स्टार्स के इन्हीं बयान पर अभिनेता, डायरेक्‍टर और वॉइस ओवर आर्टिस्‍ट श्रेयस तलपड़े ने चिंता भी व्यक्त की है। उन्‍होंने अर्जुन कपूर से लेकर आलिया भट्ट तक के उस बयान की भी निंदा भी की है, इसमें उन्‍होंने दर्शकों से यह बोला है कि वह लोग उन्‍हें पसंद नहीं करते तो उनकी मूवीज न देखें। 'पुष्‍पा' के हिंदी वर्जन में अल्‍लू अर्जुन की आवाज बनकर जादू चलाने वाले श्रेयस ने बोला है कि  दर्शक हमारी प्रेमिका की तरह हैं  जैसे आपकी कोई गर्लफ्रेंड है और वो नाराज होती है तो उसे छोड़ नहीं देते, उसे मना रहे है। नाराजगी दूर करते हैं।

उन्होंने कहा- 'इंडस्ट्री में अभी जो भी बयान भी दिए जा रहे है, वह मुझे पसंद नहीं हैं। इंडस्‍ट्री से जुड़े कुछ लोग इस वक्‍त जैसे बयान दे रहे हैं, मैं उससे बिलकुल भी खुश नहीं हूँ। हम सब इंडस्‍ट्री में काम करते हैं। हमें बप्‍पा का शुक्रिया अदा करना चाहिए कि हमें काम करने का अवसर मिला है। ऐसे में जिस तरह के बयान आ रहे हैं, वह मुझे पसंद नहीं हैं।'

अपनी बात जारी रखते हुए एक्टर ने इस बारें में बोला है कि- 'परेशान है, नाराज है, तो आप उसे जिंदगी से चले जाने के लिए तो नहीं कह देते हैं ना। आप उसे रोकते हैं, मनाने का प्रयास कर रहे है। मुझे लगता है कि दर्शक हमारी प्रेमिका की माफिक है। अगर वो हमसे नाराज हैं तो उन्हें समझाना हमारा कर्तव्य है। हमें उनसे पूछना चाहिए कि क्या हुआ? तुम उदास किस लिए हो, अगर हमसे कोई गलती हुई है तो हमें माफ कर दो। मुझे दुख है कि मैंने तुम्‍हारा दिल दुखाया।'

अपनी बात समाप्त करते हुए श्रेयस तलपड़े ने बोला है कि 'मूवी इंडस्ट्री के कुछ लोग जो भी कहें दर्शकों से मैं यही बोलूंगा कि आपको हमारा काम देखना चाहिए। आप हमारी मूवीज देखें। ओटीटी पर हमारी सीरीज देखें। अगर दर्शक हमारे काम को नहीं देखते हैं तो हम कलाकारों के अस्तित्व का कोई मतलब नहीं है।'

गौरतलब है कि बीते दिनों आलिया भट्ट ने इस बारें में बोला है कि-'अगर लोगों को वो पसंद नहीं हैं तो उनकी फिल्‍में न देखें।' सोशल मीडिया पर करीना कपूर का भी एक ऐसा ही बयान वाला पुराना वीडियो वायरल हुआ था।

'ब्रह्मास्त्र की वजह से थिएटरों को हुआ 800 करोड़ का नुकसान', विवेक अग्निहोत्री का दावा

'धर्म-संस्कृति पर किया कमेंट तो करेंगे विरोध', बॉलीवुड स्टार्स को बजरंग दल की चेतावनी

थोर के लिए वर्कआउट-शर्कआउट कर रहीं हैं शहनाज गिल, कहा- 'इस कौर पर थोड़ा ध्यान दो'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -