शिवसेना भी उतरी भारत-पाकिस्तान के धर्मशाला में होने वाले मैच के खिलाफ
शिवसेना भी उतरी भारत-पाकिस्तान के धर्मशाला में होने वाले मैच के खिलाफ
Share:

मुंबई : अब शिवसेना भी हिमाचल प्रदेश में होने वाले भारत-पाकिस्तान के मैच के विरोध में खुलकर सामने आई है। शिवसेना ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का समर्थन करते हुए कहा कि धर्मशाला में भारत-पाकिस्तान का मैच नहीं होना चाहिए।शिवसेना की प्रवक्ता मनीषा काइंदे ने कहा कि उनकी पार्टी वीरभद्र के स्टैंड का समर्थन करती है। गौरतलब है कि धर्मशाला में 19 मार्च को होने वाले भारत-पाकिस्तान के मैच का हिमाचल में कांग्रेस के नेता व वीरभद्र विरोध कर रहे है। उनका कहना है कि इससे शहीदों के परिवारों के भावनाओं को ठेस पहुंचेगी ।

इसके जवाब में बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर का कहना है कि यह मैच एक साल पहले से प्रायोजित था और स्थान भी पहले से तकय था, फिर अब क्यों विरोध जताया जा रहा है। उन्होने कहा कि खेल को खलेरहने दिया जाए, उसे सियासी घमासान की वजह न बनाई जाए।

क्रिकेट के नाम पर हो रहे सियासी घमासान पर पीसीबी और आईसीसी फिलहाल वेट एंड वॉच के मोड में है। बेंगलुरु को इस मुकाबले आयोजन के लिए तैयार रहने के लिए बोल दिया गया है। साथ ही दिल्ली भी आखिरी मौके पर दावेदार के तौर पर उभर सकता है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -