शिवसेना ने साधा BJP पर निशाना, कहा- 'महाराष्ट्र में किसी दुष्यंत के पिता जेल में नहीं हैं..'
शिवसेना ने साधा BJP पर निशाना, कहा- 'महाराष्ट्र में किसी दुष्यंत के पिता जेल में नहीं हैं..'
Share:

महाराष्ट्र में भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टी शिवसेना ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा लेकिन चुनाव के बाद ही शिवसेना ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. जी हाँ, इन दिनों वह राज्य में सत्ता के आधे बंटवारे के साथ ही ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद की मांग कर रही है और अब इस बात को लेकर शिवसेना और भाजपा के बीच खींचतान चल रही है. ऐसे में बीते सोमवार को दोनों पार्टियों के नेताओं ने राज्यपाल से अलग-अलग मुलाकात की और अब शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत का कहना है कि ''महाराष्ट्र में किसी दुष्यंत के पिता जेल में नहीं हैं.'' जी हाँ, हाल ही में जब संजय राउत से पूछा गया कि ''भाजपा के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन होने के बावजूद सरकार बनाने में देरी क्यों हो रही है...?''

तो उन्होंने कहा, ''यहां कोई दुष्यंत नहीं है जिसके पिता जेल में हों. हम धर्म और सत्य की राजनीति करते हैं. शरद पवार जी ने भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ माहौल बनाया. वह कभी भाजपा के साथ नहीं जाएंगे.'' इसी के साथ आपको याद हो इससे पहले बीते सोमवार को शिवसेना ने कहा था कि, ''राजनीति में कोई भी साधु-संत नहीं होता है.'' उन्होंने अपने इस बात से इशारा किया था कि अगर भाजपा उसकी मांगों को नहीं मानती है तो वह कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का समर्थन लेकर सरकार बना सकती है. इसी के साथ हाल ही में संजय राउत ने कहा, 'उद्धव ठाकरे (शिवसेना अध्यक्ष) ने साफतौर पर कहा है कि हम भाजपा का इंतजार करेंगे. लेकिन हमें अन्य विकल्प पर विचार करने से न रोकें. हम इस पाप को नहीं करना चाहते.'

आगे कांग्रेस-एनसीपी से शिवसेना के समर्थन लेने की संभावनाओं पर राउत ने कहा, 'हम कांग्रेस-एनसीपी का समर्थन लेने की आशंका से मना नहीं कर सकते. राजनीति में कोई भी साधु-संत नहीं होता है. हालांकि शिवसेना अब भी अपने सिद्धांतों में विश्वास करती है.' वहीं बीते दिनों शिवसेना नेता ने कहा कि, ''पार्टी उप मुख्यमंत्री पद पर नहीं मानेगी.'' उन्होंने कहा, 'यदि भाजपा नहीं मानती है तो हमारे पास समय है. उनके पास बहुमत नहीं है और वह सबसे बड़ी पार्टी है. यदि वह सेना के बिना चल सकते हैं तो मैं उनका स्वागत करता हूं और उन्हें बधाई देता हूं.'

भाजपा का पूरा फोकस इस चुनाव पर, जातीय समीकरण को साधने का प्लान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की हालत गंभीर, अंतरंग अंगों में असहनीय दर्द से है पी​ड़ित

सोनिया गांधी ने भाजपा सरकार को घेरने का बनाया मास्टर प्लान, अभियान को धार देने के लिए करने वाली है ये काम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -