भोपाल : 29 नवंबर को मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शासनकाल के 10 साल पूरे हो जाएंगे. इसके उपलक्ष्य में भाजपा ने 'जनसेवा महाकुंभ' नाम से एक भव्य समारोह का प्रस्ताव रखा था, लेकिन अब सूखे की मार से बेहाल किसानों की पीड़ा को समझते हुए समारोह को न करने का फैसला लिया गया है.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने रविवार को बताया कि सूखे की मार झेल रहे किसानों की पीड़ा के कारण मुख्यमंत्री शिवराज के आग्रह पर 29 नवंबर को होने वाला 'जनसेवा महाकुंभ' निरस्त किया गया है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में खरीफ की फसल क्षतिग्रस्त होने और सूखे के कारण मुख्यमंत्री परेशान हैं और मुख्यमंत्री की पहली प्राथमिकता प्रदेश के किसानों को राहत देना है.
चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कृषि और किसानों की बेहतरी के लिए अभूतपूर्व कार्य किए है. प्रदेश सरकार ने शून्य प्रतिशत ब्याज पर कर्ज, कृषि कैबिनेट का गठन सहित किसानों के लिए खेती को लाभ का धंधा बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं.