नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टेट का जलवा IPL-9 में देखने को मिलेगा. टेट कोलकाता नाइटराइडर्स में चोटिल जॉन हेस्टिंग्स की जगह लेंगे.
अभ्यास सत्र के दौरान हेस्टिंग्स के टखने में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से वो IPL-9 से बाहर हो गए. नाइटराइडर्स के वेंकी मैसूर ने ट्वीट कर टेट के टीम से जुड़ने का ऐलान किया.
टेट इससे पहले IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 27.82 की औसत से 21 मैचों में 23 विकेट लिए हैं. साल के शुरुआत में बिग बैश लीग में टेट का प्रदर्शन अच्छा रहा है. टेट ने 10 विकेट लिए थे.