मुंबई : जहाँ एक तरफ शेयर मार्केट की चाल कभी सुस्त तो कभी फिर से तेज नजर आ रही है, वहीँ आज यानी गुरुवार को लेकर शेयर मार्केट के लिए एक और खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि 16 सितम्बर गुरुवार को गणेश चतुर्थी रहने के कारण शेयर बाजार बंद रहेंगे. इस दौरान यह भी कहा गया है कि बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कारोबार नहीं किया जायेगा.
साथ ही आपको इस बार से भी अवगत करवा दे कि इन दोनों ही शेयर बाजारों में अब 18 सितम्बर यानी शुक्रवार से काम की शुरुआत की जाना है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में गणेश उत्सव को पूरे 10 दिनों तक पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस कारन यह बात सामने आई है कि आज शेयर मार्केट में कोई काम नहीं किया जायेगा.