शकूरबस्ती विवाद : केजरीवाल ने कहा राहुल को बच्चा
शकूरबस्ती विवाद : केजरीवाल ने कहा राहुल को बच्चा
Share:

नई दिल्ली : दिल्ली के शकूरबस्ती इलाके में रेलवे द्वारा की जा रही झुग्गी-झोपड़ियों की सफाई के बीच अब सियासत ने जोरदार रंग पकड़ लिया है। आज राहुल गांधी ने इस इलाके का दौरा किया। वहीं कहा जा रहा है कि रेल मंत्री भी इस मुद्दे पर आज अपना बयान दे सकते हैं। इस विवाद के चपेटे में पहले ही केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर है और अब विपक्षी कांग्रेस और दिल्ली सरकार के बीच तनातनी शुरु हो गई है। 

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने इस घटना के बाद केंद्र और केजरीवाल सरकार दोनो को कोसा था। इसी के जवाब में केजरीवाल ने राहुल को बच्चा कहा है। जिसके बाद सियासी पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। बता दें कि रेलवे की जमीन पर झुग्गी बनी हुई थी। सरकार ने एक रेलवे स्टॉपेज बनाने के लिए शकूरबस्ती इलाके में बुलडोजर चलवा दी, इस दौरान पुलिस बल का प्रयोग भी करना पड़ा।

इसी बीच एक बच्ची की मौत हो गई है। इसके बाद केजरीवाल ने सरकार को घेरना शुरु किया। इसी के बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि राहुल गांधी जो अभी बच्चे है, उनकी पार्टी ने उन्हें ये नही बताया कि रेलव् केंद्र सरकार के अंदर आता है न कि दिल्ली सरकार के...।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -