बॉलीवुड में किंग खान के नाम से पहचाने जाने वाले शारुख खान के बारे में हम सभी को पता है की वह काफी जिंदादिल और हशमुख स्वाभाव के है. वह अपने को-एक्टर्स के साथ भी इसी जिंदादिली और खुशमिजा मिजाज के साथ कोआर्डिनेट करते है.
इसी से जुड़ा एक विडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमे शाहरुख़ एक डच व्यक्ति को हिंदी में 'कच्चा पापड़, पक्का पापड़' बोलना सिखाते हुए नज़र आ रहे है.
शाहरुख़ एम्सटरडम में इम्तियाज अली की फिल्म 'द रिंग' की शूटिंग करने पहुचे थे. जहाँ शूटिंग से वक़्त मिलते ही एक्शन डायरेक्टर के साथ ये मजाकिया वीडिया बनाया है. जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
यह विडियो काफी दिलचस्प और मनोरंजक है.
शो की यह एक्स-कंटेस्टेन्ट हॉस्पिटल में भी देखना नहीं भूली बिग बॉस